जालंधरः घर पर लाइटें लगाने दौरान हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आया युवक, मौत

जालंधरः घर पर लाइटें लगाने दौरान हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आया युवक, मौत
जालंधरः घर पर लाइटें लगाने दौरान हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आया युवक

जालंधर/हर्ष कुमारः महानगर में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। दिवाली के त्यौहार दौरान लम्मा पिंड चौक के पास न्यू गुलमर्ग कालोनी में घर की छत पर लाइटें लगाते समय युवक घर के ऊपर से गुजरने वाली हाई वोल्टेज तारों की चपेट में गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी निवासी गांव कोटली मलसियां के रूप में हुई है।

हाई वोल्टेज बिजली की तारें घर की छत के साथ-साथ गुजर रही थी। मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय बहुत ऊंची आवाज में ब्लास्ट हुआ जिससे आसपास के लोगों को भी में दहशत फैल गई और ब्लास्ट के बाद घर की दीवारों को दरारें पड़ गईं। मिली जानकारी के अनुसार हरप्रीत आर्केस्ट्रा का काम करता था। आर्केस्ट्रा शो ना होने के कारण में वह कुछ समय से बिजली का काम भी करने लग पढ़ा था।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हरप्रीत इलेक्ट्रीशियन का पूरा काम नहीं जानता था। वह दिपाली को लेकर लोगों के घरों में लाइटें लगा रहा था कि हादसे का शिकार हो गया। न्यू गुलमर्ग कालोनी के लोगों ने पावरकाम से अपील की है कि उनके घरों के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज तारें हटाया जाए, जिससे ना कोई आगे इनकी चपेट में आए और ना किसी की जान है। वहीं दूसरी तरफ मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई।