पंजाबः सुबह सुबह रेलवे स्टेशन के पास आग लगने से 55 झुग्गियां जलकर हुई राख, देखें वीडियो

पंजाबः सुबह सुबह रेलवे स्टेशन के पास आग लगने से 55 झुग्गियां जलकर हुई राख, देखें वीडियो

तरनतारनः पट्टी रेलवे स्टेशन के पास बनी झुग्गियों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां आज अल सुबह 2 बजे झुग्गियों में आग लग गई। इस दौरान झुग्गियों में सो रहे लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने पहले तो खुद आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग फैलने के चलते लोगों ने दमकल विभाग को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि इस घटना में 55 से 60 झुग्गियां जलकर राख हो गई है। हालांकि इस घटना में कोई जानी नुकसान होने की सूचना सामने नहीं आई है।

आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं आप पार्टी से हीरा भुल्लर ने बताया कि गरीब लोग इस झुग्गियों में रहते है। इस हादसे में लोगों को पैसे और कपड़े सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि घटना की सूचना पंजाब मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर को दे दी गई है। जिसके बाद उन्होंने गरीब परिवार की मदद करने का आश्वासन दिया है। वहीं दमकल विभाग के गुरदेव ने बताया कि उन्हें 2 बजे घटना की सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने पट्टी और तरतारन से अपनी टीमों को घटना स्थल पर बुलाया। उन्होंने कहा कि आग इतनी भीषण थी कि आग की लपटे 130 फीट की ऊंचाई तक दिखाई दे रही थी।