रिहायशी इलाके में घर को लगी भीषण आग, देखें वीडियो

रिहायशी इलाके में घर को लगी भीषण आग, देखें वीडियो

शिमला: राजधानी शिमला में आगजनी के मामले थम नहीं रहे हैं। गर्मियां अभी शुरू भी नहीं हुई है और आगजनी कई मामले बीते कुछ दिनों में सामने आ गए हैं। ताजा मामला कोटगढ़ के जाबड़ गांव का हैं, जहां कुलदीप मेहता के मकान में आग लग गई। देखतें ही देखते आग भड़क गई। आग 3 मंजिला मकान के टॉप-फ्लोर पर लगी। कुछ ही देर में कुमारसैन से दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाकर पूरे मकान को जलने से बचाया। सूचना के अनुसार, कुमारसैन के बटाउटी गांव में मंगलवार सुबह करीब 9 बजे स्व. कुलदीप मेहता के मकान में लगी है।




घर पर कुलदीप मेहता का पत्नी और बेटा पार्थ मौजूद था। ग़नीमत यह रही कि आग की इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। आग की इस घटना में मकान की तीसरी मंजिल पूरी तरह जलकर राख हो गई। दूसरी मंजिल को भी आंशिक नुकसान की सूचना है। इससे पहले कि आग दूसरी मंजिल को चपेट में लेती, तब तक दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया था। बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण भड़की है। वैसे पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार 30 लाख से ज्यादा का नुकसान बताया जा रहा है।