कपूरथलाः ऑटो रिक्शा और बाइक की टक्कर में युवती की मौ+त

कपूरथलाः ऑटो रिक्शा और बाइक की टक्कर में युवती की मौ+त

कपूरथलाः गांव कोट गोबिंदपुर में सवारियों से भरे ऑटो रिक्शा व बाइक के बीच टक्कर होने का मामला सामने आया है। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में ऑटो रिक्शा पलटने के चलते 27 वर्षीय युवती की मौत हो गई है। जबकि अन्य सवारियों को मामूली चोटें आई। वहीं बाइक सवार युवक बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे सिविल अस्पताल कपूरथला में भर्ती करवाया गया है। मृतक युवती की पहचान 27 वर्षीय राजविंदर कौर पुत्री तरसेम सिंह वासी भंडाल दोनों के रूप में हुई है। जबकि बाइक सवार घायल युवक की पहचान रोहित बेटा राकेश कुमार वासी मंसूरवाल दोनां के रूप में हुई है।

सिविल अस्पताल में उपचाराधीन रोहित ने बताया कि वह जालंधर में जेसीबी मशीन चलाता है। सुबह वह बाइक पर सवार होकर काम पर जा रहा था। जब वह गांव कोट गोबिंदपुर पुल पर पहुंचा तो सामने से गांव धंदला की तरफ से सवारियों से भरा तेज रफ़्तार एक ऑटो रिक्शा आया। जिससे बचने लिए उसने प्रयास किया। लेकिन ऑटो रिक्शा बाइक के पिछले हिस्से में जा टकराया। जिस कारण उसकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह गिर कर घायल हो गया। इस दौरान ऑटो रिक्शा भी सड़क पर पलट गया। जिसमें सवार 5-7 महिलाएं घायल हो गई। जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। जहां पर गंभीर घायल युवती राजविंदर कौर को ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

जबकि अन्य घायल महिलाओं को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया। वहीं मामले की जांच कर रहे थाना सदर के एएसआई गुरदेव सिंह व एएसआई जगदीश कुमार के अनुसार गांव कोट गोबिंदपुर पुल पर ऑटो रिक्शा व मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हुई है। ऑटो रिक्शा में सवार महिलाएं जालंधर फैक्ट्री में काम करती है और काम पर जा रही थी कि इस दौरान दुर्घटना का शिकार हो गई। जब वह मौके पर पहुंचे तो सभी घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जा चुके थे। जहां पर ड्यूटी डॉक्टर ने एक युवती को मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला के पारिवारिक सदस्यों ने कोई कार्यवाही नहीं करवाई है।