फगवाड़ा। पुलिस ने शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को अवैध पिस्तौल सहित काबू किया है। काबू किये गये बदमाश से अवैध पिस्तौल व 2 जिंदा रोंद कारतूस समेत मैगजीन बरामद की गई है। एसपी फगवाड़ा रूपिंदर कौर भट्टी ने बताया कि थाना रावलपिंडी में 4 अगस्त को आर्म एक्ट के तहत एक FIR न. 46 दर्ज की गई थी। जिसमें आरोपी प्रभजोत सिंह निवासी रामपुर रावलपिंडी को दो पिस्तौल सहित काबू किया था।
आरोपी से पूछताछ के बाद कुलभूषण सोनी निवासी लाविया मोहल्ला को भी नामजद किया गया था। कुलभूषण फरार था। आरोपी के खिलाफ थाना रावलपिंडी में मामला भी दर्ज है। आरोपी कुलभूषण सोनी की गिरफ्तारी के लिए DSP जसप्रीत सिंह की निगरानी में सीआईए स्टाफ के इंचार्ज बिसमन सिंह की टीम ने मुखबिर की सूचना और टेक्निकल टीम की मदद से आरोपी कुलभूषण सोनी को काबू कर लिया है।
एसपी रूपिंदर कौर भट्टी ने करते हुए बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।