पंजाबः दमदमी टकसाल के मुखी का आया बयान, हर सिख 5 बच्चे पैदा करें

पंजाबः दमदमी टकसाल के मुखी का आया बयान, हर सिख 5 बच्चे पैदा करें

इस मामले को लेकर जानें क्या बोली महिला आयोग की चेयरपर्सन

अमृतसरः दमदमी टकसाल और संत समाज के प्रमुख ज्ञानी हरनाम सिंह धुम्मा ने सार्वजनिक सभा में सिखों को अपने बच्चों की गिनती बढ़ाने के लिए अपील की है। धुम्मा ने कहा कि प्रत्येक सिख परिवार को 5 बच्चे पैदा करने चाहिए। धुम्मा की यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। धुम्मा ने कहा कि, प्रत्येक सिख 5 बच्चे पैदा करो। यदि तुम उनकी देखभाल नहीं कर सकते तो उन्हें मुझे दे दो। एक बच्चा घर में रखो, 4 मुझे दे दो। इन बच्चों में आने वाला भविष्य देखता हूं। इन्हें गुरमति (धार्मिक) शिक्षा दी जाएगी। इनमें से कोई श्री अकाल तख्त साहिब का जत्थेदार, कोई ग्रंथी, कोई शहीद तो कोई विद्वान बनेगा। इन्हें गुरमति विद्वान बनाऊंगा, जिन्हें देश के साथ-साथ विदेशों में भी पहचाना जाएगा।

धुम्मा ने कहा कि एक बच्चे तक सीमित न रहें। अभी, हम (सिख) राज्य में 52% आबादी हैं, जबकि बाकी प्रवासी हैं। आने वाले समय में हम अल्पसंख्यक हो जाएंगे। फिर ये हमें पीटेंगे। आज-कल नशा करने वाले बच्चे अपने माता-पिता को पीट रहे हैं। अगर आपके पास 4 हैं तो कम से कम एक आपकी देखभाल करेगा, दूसरा गुरुघर या अन्य कार सेवा करेगा। आज बच्चे नशे में मर रहे हैं, लेकिन उन्हें लोग डेरों में भेजने को तैयार नहीं है। पहले शिक्षा डेरों में ही ली जाती थी। ये डेरे ही हैं, जिन्होंने पंजाबी व सभ्यता को संभाल कर रखा। गुरमति ज्ञान लोगों तक पहुंचाया है।

दमदमी टकसाल के मुखी का बयान आने के बाद पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल ने इसकी निंदा की है। गिल ने कहा कि बाबा हरनाम सिंह बड़ी हस्ती हैं और सभी के सत्कार योग्य हैं। उनकी तरफ से दिया गया यह बयान काफी मुश्किलों से भरा है। औरतें बच्चे पैदा करने वाली मशीन नहीं हैं। जिसने बच्चे पैदा किए हैं, वे उन्हें पाल भी सकते हैं। आज की जरूरत बच्चों को बाहर जाने से रोकने की है। बच्चे नौकरियों के लिए बाहर जा रहे हैं। हमें बच्चों को बेहतर शिक्षा देनी चाहिए, न कि धर्म में उलझाना चाहिए। बच्चों के लिए पंजाब में हर कदम उठाया जा रहा है, चाहे वह शिक्षा हो या नौकरी।