पंजाब : नेशनल हाईवे पर महिला ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा, देखें वीडियो

पंजाब : नेशनल हाईवे पर महिला ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा, देखें वीडियो

नंगल : श्री आंनदपुर साहिब मुख्य मार्ग पर स्थित जवाहर मार्केट में एक महिला ने जमकर ड्रामा करते हुए नंगल-श्री आंनदपुर साहिब मुख्यमार्ग पर अकेले ही जाम लगा दिया और कड़कती धूप के बावजूद सड़क के बीचों बीच काफी देर चुपचाप बैठी रही। किसी ने इसकी जानकारी नंगल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सब इंसपेक्टर हरदीप सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पंहुचे महिला को पकड़ थाने ले आए। व्यपार मंडल जवाहर मार्केट के अध्यक्ष लवली अंगरा व सुभाष ऐरी इत्यादि की माने तो गांव कंचेहड़ा में जिस किराये के मकान में सविता नामक यह महिला अपने परिवार के साथ रहती थी उस मकान को मालिकों ने बेच दिया।

अब जिन्होने इस मकान को खरीदा था वह इस महिला से मकान खाली करने को कहा रहे थे। लेकिन यह महिला इसके लिए तैयार नही हो रही थी और इस महिला का परिवार कथित तौर पर उक्त जमीन पर कब्जा करना चाहते है। हालांकि महिला के परिवार को माणकपुर गांव में एक प्लाट देने की बात भी कही। लेकिन उक्त महिला मानने को तैयार ही नही हो रही। इन लोगों ने नेशनल हाईवे जाम करने पर उक्त महिला के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग भी पुलिस से की। उधर महिला की माने तो उसने कोर्ट में केस किया हुआ है और जब तक कोई फैसला नही होता तब तक वह वहां से नही हटेगी।

उधर जमीन के मालिक अमित शर्मा ने कहा कि उक्त भूमि पर चार कमरे है और वाकि खाली जगह है। हमने इस महिला व उसके परिजनों को किसी अन्य जगह चार पांच मरले जमीन देने की बात भी कही। लेकिन उक्त महिला मानने को तैयार ही नही हो रही और हमारी पूरी भूमि पर कब्जा करना चाहती है। उधर जब इस बारे में जानकारी लेने हेतु थाना प्रभारी सब इंसपेक्टर हरदीप सिंह से सम्पर्क किया तो उन्होंने कहा कि महिला परिवार को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। फिलहाल यहां वह 2 कमरों में रह रही है बस उसी में रहे। जब तक कोर्ट को कोई फैसला नही आ जाता।