बस का हुआ भीषण एक्सीडेंट, स्कूली बच्चों समेत 30 यात्री थे सवार; मची अफरा-तफरी

बस का हुआ भीषण एक्सीडेंट, स्कूली बच्चों समेत 30 यात्री थे सवार; मची अफरा-तफरी

मंडीः हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के धर्मपुर में आज सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। धर्मपुर में मनुधार-कमलाह मार्ग पर चल रही एक HRTC बस का टायर निकल गया। हादसा मनुधर में सुबह करीब 10.45 बजे हुआ। हादसे के वक्त बस में 30 से ज्यादा यात्री सवार थे। इनमें ज्यादातर स्कूली बच्चे शामिल थे। बस के अगले टायर जैसे ही सड़क से बाहर निकले। इससे यात्रियों में अफरा-तफरा मच गई। अच्छी बात यह है कि सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित है। सूचना के अनुसार, HRTC की बस नंबर HP 0‌‌3B7010 ब्रैहल रूट पर जा रही थी और मनुधार में हादसे का शिकार हो गई।

बताया जा रहा है कि यह हादसा गाड़ी को पास देते वक्त हुआ है। गनीमत यह रही कि बस खाई में नहीं गिरी। ऐसा होता तो बड़ा हादसा हो सकता है। हादसे की सूचना मिलते ही HRTC की मैकेनिकल टीम जांच पड़ताल के लिए मौके पर पहुंच गई है। अब तक की जांच में दावा किया जा रहा है कि यह हादसा बस स्किड होने से हुआ है, क्योंकि दो दिन पहले धर्मपुर क्षेत्र में भारी बारिश हुई है। इससे जमीन बस स्किड हुई। HRTC ने दूसरी बस भेजकर सभी सवारियों को अपने-अपने गंतव्य तक पहुंचा दिया है।