पंजाबी युवक की विदेश में गो+लियां मारकर ह+त्या, कुछ दिन बाद होनी थी शादी 

पंजाबी युवक की विदेश में गो+लियां मारकर ह+त्या, कुछ दिन बाद होनी थी शादी 

होशियारपुरः अमेरिका में एक पंजाबी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक युवक की पहचान गुरप्रीत सिंह गोगा होशियारपुर निवासी गांव अट्टोवाल के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार गुरप्रीत सिंह की 20 मई को शादी होने वाली थी। इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर फैल गई। परिजनों ने गोगा के शव को वापस लाने के लिए पंजाब और केंद्र सरकार से मदद अपील की है। गुरप्रीत की विधवा मां सुखविंदर गुरप्रीत गोगा कौर ने रोते हुए बताया कि हमने अपने बेटे गुरप्रीत की शादी 20 मई को तय की है।

अभी 2 दिन पहले ही उसने फोन पर बताया था कि वह अगले हफ्ते तक गांव लौट आएगा, लेकिन हमें क्या पता था हमें अपने बेटे के आने की नहीं बल्कि उसकी हत्या की खबर मिलेगी। गुरप्रीत के मामा सतनाम सिंह ने बताया कि गुरप्रीत अपने बड़े भाई हरप्रीत के साथ उसका ट्रक चलाता था। मामूली विवाद में साइड मांगने से नाराज दूसरे ट्रक ड्राइवर ने गुरप्रीत की पीठ में 7 गोलियां मार दीं और मौके से फरार हो गया। अमेरिकी जांच अधिकारी बांबी हारिंग ने बताया कि फरार आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश जारी है।

जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 200 मीटर पीछे बड़ा भाई भी ट्रक चला रहा था। ट्रक जाम में फंस गया। गुरप्रीत की ट्रक चालक से बहस हो गई। अमेरिकी ट्रक ड्राइवर ने पिस्तौल निकाल ली। पिस्तौल देख गुरप्रीत ट्रक से उत्तर बचाव के लिए मौके से भागने ही लगा, लेकिन अमेरिकी ने गुरप्रीत की पीठ में एक साथ 7 गोलियां मार दीं और भाग गया। गुरप्रीत के भाई हरप्रीत ने आसपास के लोगों के साथ मिलकर उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की कोशिश की लेकिन गुरप्रीत की मौके पर ही मौत हो गई।