विदेश में पंजाबी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौ'त, देखें वीडियो

विदेश में पंजाबी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौ'त, देखें वीडियो

अमृतसर : पंजाब में अकसर युवा अपने घर के हालात सुधारने के लिए पैसा कमाने के लिए विदेश जाते है। इसी तरह जिला तरनतारन के गुरजंट सिंह अपने घर के हालात सुधारने के लिए दुबई गया। लेकिन दुबई में उसकी मौत हो गई। दुबई के कारोबारी और सरबत का भला चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक एसपी सिंह ओबेरॉय के प्रयासों से तरनतारन जिले के गांव नारला से संबंधित गुरजंट सिंह का शव दुबई से अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुंचा।  इस संबंधी जानकारी सांझा करते हुए सरबत दा भला ट्रस्ट के नेता सुखदीप सिंह ने कहा कि एक मासूम बच्चे के पिता गुरजंट सिंह अन्य युवाओं की तरह बेहतर भविष्य का सपना लेकर 21 मार्च को दुबई आया था।

केवल 10 दिनों के बाद 31 मोर्च को संदिग्ध परिस्थियों में उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस घटना के संबंध में जब मृतक के परिजनों को अमृतसर टीम के माध्यम से उन्हें इस घटना के बारे में बताया तो उन्होंने भारत से गुरजंट के रिश्तेदार गुरप्रीत सिंह को दुबई बुलाया और उसके शव की पहचान करने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों की प्रक्रिया पूरी करने के बाद गुरजंट सिंह का शव भारत भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि गुरजंट के शव को भारत भेजने की जिम्मेदारी उनके एक रिश्तेदार ने उठाई है।

उन्होंने कहा कि ट्ररस्ट की तरफ से गुरजंट सिंह की विधवा पत्नी को 1500 रुपये जबकि विकलांग पिता को 1000 रुपये, कुल 2500 रुपये प्रति माह पेंशन दी जाएगी। गुरजंट सिंह का मृतक देह लेने पहुंचे बुजुर्ग और अपाहिज पिता काबल सिंह और मां कश्मीर कौर ने रोते हुए कहा कि गुरजंट घर के दुख दूर करने के लिए अपने हिस्से की जमीन बेचकर दुबई के रास्ते दूसरे देश जाने की कोशिश कर रहा था। तभी अचानक उन्हें एक दूर के रिश्तेदार का फोन आया कि गुरजंट की दुबई में अपनी आवासीय इमारत से गिरकर मौत हो गई है। उन्होंने भरे स्वर में बताया कि गुरजंट अपने पीछे गर्भवती पत्नी और एक मासूम बच्चा छोड़ गया है।