फाजिल्का : गांव गुरुसर में मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने दिनदहाड़े एक युवक से लूटपाट की कोशिश की। लेकिन युवक ने बहादुरी दिखाते हुए गुरमेल सिंह के घर में घुसकर अपनी जान बचा ली। इस संबंधी जानकारी देते हुए आकाशदीप सिंह पुत्र गुरदेव सिंह निवासी डबवाला क्लान फाजिल्का ने बताया कि वह माइक्रो फाइनेंस कंपनी फ्यूजन मेंं काम करता है। जब वह दोपहर को गुरुसर के रजबाहे पर पहुंचा तो मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों ने उसका पीछा किया और मोटरसाइकिल गिराने का प्रयास किया। लेकिन वह अपनी मोटरसाइकिल फेंककर इंटरलॉक फैक्ट्री के पास
सड़क किनारे बने मकान में घुस गया और अपनी जान बचा ली। उन्होंने बताया कि उनके पास करीब 70-80 हजार रुपये थे, जिन्हें उसने मुश्किल से बचाकर रखा था। आपको बता दें कि घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिखाई दे रहा है कि घायल होने के बावजूद युवक ने कैसे बहादुरी से लुटेरों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। घटना की सूचना मिलते ही, मौके पर पहुंचे गिदड़बाहा थाने से एएसआई दशमेश सिंह ने कहा कि इसकी जांच की जा रही है।