पंजाब : कारोबारी से 6 लाख रुपए लूटकर लुटेरे हुए फरार, देखें वीडियो

पंजाब : कारोबारी से 6 लाख रुपए लूटकर लुटेरे हुए फरार, देखें वीडियो

लुधियाना : एल्युमिनियम के कारोबारी से 4 कार सवार लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया। लुटेरों ने कारोबारी से 6 लाख रुपए और लैपटॉप की लूट की है। वह अपनी फैक्ट्री गिल रोड से वापिस घर किचलू नगर आया था। तभी घर के नजदीक एक कार रुकी। कार से 2 व्यक्ति उतर कर नीचे आए। जिन्होंने उस पर ताबड़तोड़ बेसबॉल के डंडों से वार किया। बदमाशों ने उसके हाथ में 2 बैग पकड़े थे। जिसे उन्होंने छीन लिया जिसमें करीब 6 लाख रुपए की नकदी और लैपटाप था। हमला करने वाले बदमाशों ने चेहरे पर मुखौटे पहने थे। घर के बाहर खून से लथपथ कारोबारी के चिल्लाने की आवाज सुन परिवार और मोहल्ले के लोग एकत्र हुए लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए। पीड़ित कारोबारी की पहचान सौरव अग्रवाल के रुप में हुई है। उसे तुरंत प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया गया। डाक्टरों ने उसकी बाजू पर टांकें लगाए है।

सौरव ने बताया कि जब वह फैक्ट्री से वापिस घर आया तो उसके घर के बाहर ही बदमाशों ने हमला कर दिया। उन लोगों ने चेहरे पर मुखौटे पहने थे। उसे संभलने का मौका नहीं मिला। इतने में ही लुटेरों ने उसके हाथ में पकड़े दोनों बैग छीन लिए। परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। घटना स्थल पर चौकी किचलू नगर की पुलिस व सीनियर पुलिस अधिकारी पहुंचे। पुलिस ने कारोबारी के बयान दर्ज लिए है। वारदात के तुरंत बाद पुलिस अधिकारियों ने वायरलेस पर कंट्रोल रुम को वारदात की जानकारी दी। पुलिस अभी तक मुखौटा पहने किसी हमलावर की पुष्टी नहीं कर सकी। शहर में कई जगह नाकाबंदियां भी करवाई गई। ADCP शुभम अग्रवाल ने कहा कि कारोबारी सौरव ने पुलिस को बताया है कि 6 लाख रुपए और लैपटाप की लूट हुई है। उन्होंने कहा कि सभी जगह पुलिस कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। देर रात तक सेफ सिटी कैमरे और लोगों के घरों में लगे कैमरों को चैक किए।