पंजाबः ग्राहकों को लेकर 2 दुकानदारों के कर्मियों में हुई झड़प, देखें वीडियो

पंजाबः ग्राहकों को लेकर 2 दुकानदारों के कर्मियों में हुई झड़प, देखें वीडियो

बठिंडा : ग्राहकों को लेकर 2 दुकानदारों के कर्मियों में झड़प होने का मामला सामने आया है। दुकान के कर्मचारी ग्राहकों को अपनी दुकान में बुलाने के लिए अवाज लगा रहे थे। इसी दौरान दो दुकानों के कर्मचारी आपस में भीड़ गए दोनों के बीच जमकर लड़ाई हुई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे SHO के साथ भी उक्त कर्मचारियों ने धक्का-मुक्की की और ड्यूटी में बाधा डाली।

पुलिस के मुताबिक धोबी बाजार में 2 दुकानदारों ने ग्राहकों को बुलाने के लिए कर्मचारी रखे हुए है। जिस कारण दोनों कर्मियों के बीच बहस शुरू हो गई। जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचे SHO के साथ भी हाथापाई और धक्का मुक्की की। वहीं धोबी मार्किट के दुकानदारों का कहना है कि कुछ दुकानदारों की ओर से अपनी दुकानों में नशेड़ी कर्मचारियों को रखा है। जो नशे में धुत होकर ग्राहकों को अवाज लगाते है।

जिस कारण धोबी मार्केट का माहौल खराब होता है।रहता है। उन्होंने कहा कि दो दुकानदारों के कर्मचारियों के बीच बहस हो गई, माहौल खराब हो गया और उन्होंने एक दूसरे पर हमला भी किया। जब पुलिस पूरा मामला सुलझाने पहुंची तो उन्होंने पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की की। दुकानदारों ने कहा कि हम दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहते है।