पंजाबः ट्रैफिक पुलिस के प्रभारी सब इंस्पेक्टर का ऑडियो हुआ वायरल

पंजाबः ट्रैफिक पुलिस के प्रभारी सब इंस्पेक्टर का ऑडियो हुआ वायरल

बठिंडाः ट्रैफिक पुलिस के प्रभारी सब इंस्पेक्टर अमरीक सिंह का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। हालांकि इस वायरल ऑडियों की एनकाउंटर न्यूज पुष्टि नहीं करता है। ऑडियो में ट्रैफिक इंचार्ज अमरीक सिंह कह रहे हैं कि बठिंडा जिले में आप पार्टी के 5चेयरमैन हैं और उन्हें ट्रैफिक पुलिस सलाम नहीं करती और उन्हें ट्रैफिक से निकालने में मदद नहीं की जाती, जिसके बाद उक्त चेयरमैन एसएसपी से मिले। 

इस दौरान कहा गया हैकि गाड़ी का हॉर्न बजाने के बाद ट्रैफिक पुलिस अधिकारी कोई ध्यान नहीं देते। इसलिए सभी ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि चेयरमैन जब भी आएं तो उनका उचित सम्मान करें और उनके वाहनों को ट्रैफिक से गुजरने दें। जिसके बाद कहा जा रहा है कि एसएसपी ने आदेश जारी किए है कि पांचों चेयरमैनों को सलामी देते वक्त प्रोटोकॉल के तहत सेल्यूट किया जाए जोकि हमारा कर्तव्य भी है। पुलिस विभाग द्वारा वायरलेस के जरिए दिए गए इस संदेश को किसी ने रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया, जिसकी अब खूब चर्चा हो रही है। दूसरा ई-चालान ज्यादा से ज्यादा काटे जाए और नकद चालान न काटें जाए।

वहीं इस मामले को लेकर पुलिस का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि उक्त वायरल वीडियो को लेकर ज्यादा तूल दी जा रही है। उन्होंने कहा कि वायरल ऑडियों में उन्होंने अपने कर्मियों के ग्रुप में भेजी थी। जिसमें उन्होंने कहा कि प्रत्येक चेयरमैन को उसके प्रोटोकॉल के मुताबिक रिस्पेक्ट दी जानी चाहिए और वह देनी जरूरी है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले को लेकर शिकायत आ रही थी। वहीं इंस्पेक्टर ने कहा कि जिस पुलिस कर्मी ने भी यह ऑडियो वायरल की है, उसकी जांच की जा रही है। उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।