पंजाब : अब इस पार्टी के नेता ने चुनाव लड़ने का किया ऐलान, देखें वीडियो

पंजाब : अब इस पार्टी के नेता ने चुनाव लड़ने का किया ऐलान, देखें वीडियो

लुधियानाः लोकसभा चुनावों को लेकर कई बड़ी पार्टियां अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार रही है। इसी बीच सुनहरी भारत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार लुधियाना से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। मुख्य कार्यालय में बैठक के दौरान लिया गया ये निर्णय। सुनहिरा भारत पार्टी पंजाब समेत चंडीगढ़ की सभी 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बाकी के उम्मीदवारों की घोषणा 30 अप्रैल के बाद कि जाएगी।

पार्टी महंगाई, बेरोजगारी, नशा, अभद्रता समेत पंजाब के जनहित से जुड़े मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी। सुनहिरा भारत पार्टी पंजाब के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार को आज लुधियाना लोकसभा सीट से उम्मीदवार की घोषित कि गई है। यह घोषणा आज पासपोर्ट कार्यालय के पास पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की गई।

इस मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत करते हुए पार्टी के पंजाब मुख्य प्रवक्ता स. अमरजीत सिंह खालसा ने पार्टी से चुनाव लड़ने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल, बीजेपी जैसी पारंपरिक पार्टियों से दुखी होकर लोगों ने आम आदमी पार्टी को मौका दिया था, लेकिन अब उनका आप से भी मोहभंग हो गया है। ऐसे में सुनहरी भारत पार्टी ने जनहित के मुद्दों को देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद में उठाने का फैसला किया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार को लुधियाना लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया गया है