कपूरथलाः विधायक राणा इंद्र प्रताप और आप हल्का इंचार्ज हुए आमने-सामने, लगाए गंभीर आरोप

कपूरथलाः विधायक राणा इंद्र प्रताप और आप हल्का इंचार्ज हुए आमने-सामने, लगाए गंभीर आरोप

कपूरथलाः लोकसभा चुनावों को लेकर सियासी माहौल काफी गरमा गया है। वहीं सुलतानपुर लोधी क्षेत्र में गांव डडविंडी में मुख्य सड़क के पैच वर्क को विधायक राणा इंद्र प्रताप और आप पार्टी के हल्का इंचार्ज में राजनीतिक माहौल गरमा गया है। दरअसल, आजाद विधायक राणा इंद्र प्रताप प्रताप और आप नेता इस मामले में आमने सामने हो गए। जिसमें एक दूसरे पर आरोप लगाए जा रहे है। वहीं विधायक ने आरोप लगाया कि आप हल्का इंचार्ज ने जनता के निजी खर्च पर करवाए जा रहे काम को बंद करवाया गया था। जिसे संगत ने फिर से शुरू करवा दिया गया है। बता दें कि कपूरथला सुल्तानपुर लोधी मुख्य रास्ता काफी लम्बे समय से खस्ता हाल है और इसके चलते आने जाने वाले लोगो को परेशानी और बेवजह हादसों का शिकार बनना पड़ रहा है।

जनता की इस समस्या को लेकर कुछ दिन पहले सुल्तानपुर लोधी के आजाद विधायक राणा इंद्र प्रताप ने सड़क की मरम्मत का काम यह कह कर शुरू करवाया था। क्योंकि सरकार के बार बार ध्यान में लाने के बाद भी सड़क की मरम्मत शुरू नही करवाई गई थी। अब यह कार्य इलाके के लोगो के सहयोग से चंदा इक्ट्ठा कर किया जा रहा है। विधायक राणा ने यह भी कहा कि बेशक यह सड़क नेशनल हाईवे का हिस्सा बन चुकी है और इस का टेंडर लगने के बावजूद इस का काम नहीं शुरू हुआ और अब चुनाव आचार संहिता लागू है। तो संगत ने फैंसला लिया कि वह इस की मरम्मत का कार्य खुद ही शुरू करवायेंगे। जिसके चलते उन्हों ने इसका काम शुरू करवा दिया।

परन्तु यह गतिविधि उनके राजनीतिक विरोधी और आप के हल्का इंचार्ज को हजम नही हुई और उन्हों ने सरकारी दबाव बना कर काम रुकवाने की कोशिश की है। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस काम को संगत के सहयोग से जारी रखेंगे ताकि आम लोगो को आ रही मुश्किलों से निजात मिल सके। वहीं दूसरी तरफ विधायक राणा द्वारा आगये गए आरोप का जवाब देते हुए आप हल्का इंचार्ज सज्जन सिंह चीमा ने कहा कि विधायक राणा द्वारा यह सब एक राजनीतिक ड्रामा है और उनका परिवार इस तरह के सियासी खेल खेलने के लिए माहिर है। सज्जन चीमा ने यह भी कहा की विधायक और अन्य कोई भी अगर यह साबित कर दे की उन्होंने इस काम में ख़लल डाला है तो वह राजनीति छोड़ देंगे। सज्जन सिंह चीमा ने स्पष्ट किया कि इस सड़क के काम का टेंडर हो चुका है। लेकिन चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण यह काम शुरू नही हो सका था।