पंजाबः अवैध हथियार, कार और एक्टिवा सहित इस गैंग के 4 आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंजाबः अवैध हथियार, कार और एक्टिवा सहित इस गैंग के 4 आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

श्रीमुक्तसर साहिबः पुलिस ने अर्श डल्ला गैंग के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से .32 बोर की पिस्तौल, 04 जिंदा कारतूस, 05 मोबाइल फोन और आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की गई स्विफ्ट कार और एक्टिवा बरामद की गई। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी भागीरथ सिंह मीना ने बताया कि गैंगस्टरों और बुरे अनसंरों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत एआईजी काउंटर इंटेलिजेंस अवनीत कौर सिद्धू, एस.पी. (डी) मनमीत सिंह की देखरेख में डी.एस.पी (एस.एम.एस.) सतनाम सिंह और सीआईए के इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह व एसआई वरुण कुमार की टीम ने फिरौती मांगने वाले अर्श डल्ला गिरोह के बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि जिले में एक व्यक्ति को अर्श डल्ला गिरोह ने फोन पर धमकी देकर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। इस संबंध में पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने मुकद्दमा नंबर 72 दिनांक 26/04/2024 ए/डी 387,506 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस स्टेशन सिटी श्री मुक्तसर साहिब में दर्ज किया गया था। जिला पुलिस ने इन आरोपियों का पता लगाने के लिए तुरंत कार्रवाई करते हुए आधुनिक तरीकों और ह्यूमन इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करते हुए जिला पुलिस और काउंटर-इंटेलिजेंस की 2 अलग-अलग टीमें बनाईं और मामले के सभी पहलुओं की गहनता से जांच की। इस दौरान पुलिस ने अर्श डल्ला गैंग के फिरौती मांगने के मामले में पता लगाते हुए हिमांशु सेखों निवासी नाका नंबर 03, मलोट रोड, श्री मुक्तसर साहिब, हरमनदीप सिंह निवासी गुरु नानक कॉलोनी, जलालाबाद रोड, श्री मुक्तसर साहिब और गुरप्यार सिंह निवासी गोनियाना रोड, श्री मुक्तसर साहिब को गिरफ्तार कर गया है। 

पुलिस ने बताया कि इसके अलावा इस घटना में एक किशोर भी शामिल है। प्रारंभिक जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि हिमांशु सेखों और उसका अन्य साथी उक्त मामले के वादी के घर के फोन नंबर और उसके आने-जाने की सारी जानकारी हरमनदीप सिंह को देते थे। जिन्होंने आगे यह सारी जानकारी अर्श डल्ला को भेजी। इस दौरान संबंधित व्यक्तियों को धमकाया गया और उनसे फिरौती की मांग की। जांच के दौरानहरमनदीप सिंह के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया, जिससे वह अर्श डल्ला से बात करता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से  .32 बोर पिस्तौल (देसी) और 04 जिंदा राउंड बरामद किए गए हैं। पुलिस ने कहा कि इस मामले की गहनता से जांच चल रही है। गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा, रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जायेगी।