पंजाब : मौ+त का लाइव वीडियो आया सामने

पंजाब : मौ+त का लाइव वीडियो आया सामने

फाजिल्का :  अकसर ही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होती रहती है। एक ऐसा ही मौत का लाइव वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें युवक ने कार से बुजुर्ग को कुचल दिया। हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई। उसका शव मिला तो परिवार के लोग इसे हत्या समझ रहे थे। पुलिस ने भी परिवार की शिकायत पर ASI समेत परिवार के ही 6 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया था। एक वीडियो वायरल हुई है, जिसमें कार सवार युवक अंधेरे में बुजुर्ग को कार से कुचलता हुआ दिखा। वीडियो के आधार पर पुलिस ने कार सवार युवक की तलाश शुरू कर दी है। बुजुर्ग की पहचान काला सिंह के रूप में हुई है। पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार आरोपी युवक मंडी रोड़ा वाली का रहने वाला है।  वीडियो में एक युवक कार चलाता हुआ दिख रहा है। काठगढ़ गांव में सड़क पर अचानक बुजुर्ग काला सिंह कार के सामने आ गया। कार चलाने वाला युवक बुजुर्ग को देखकर घबरा गया और उसने काला सिंह को टक्कर मार दी। जिससे बुजुर्ग सड़क किनारे गिर गया। युवक बिना रुके तारे वाला गांव की तरफ गाड़ी लेकर फरार हो गया।

थाना वेरोका प्रभारी चंद्रशेखर ने बताया कि परिवार की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही थी। तभी उन्हें वायरल वीडियो के बारे में पता चला।  बुजुर्ग काला सिंह की बेटी मनजीत कौर ने पुलिस को बताया था कि 18 जनवरी की रात को उसके पिता पेशाब करने के लिए घर से बाहर गए थे। रातभर वह घर वापस नहीं आए। 19 दिसंबर सुबह वह अपनी बहन और भाई वरिंदर के साथ पिता की तलाश में तारे वाला गांव के पास पहुंचे। सड़क किनारे गेहूं की फसल में उसके पिता गिरे हुए थे। जब उन्होंने जांच की तो पता चला कि पिता की मौत हो चुकी है। उनके शरीर पर चोट के निशान थे। मनजीत कौर ने बताया कि घर का विवाद संतोख सिंह, लालचंद, सुरेंद्र चंद, स्वर्ण चंद, बिट्‌टू, मोनिका के साथ चल रहा था। बेटी ने इन्हीं लोगों पर पिता की हत्या करने का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस ने बेटी की शिकायत पर 6 लोगों के खिलाफ IPC की धारा 302 का मामला दर्ज कर लिया।