पंजाबः शराब के ठेके को लेकर इलाका निवासियों में भारी रोष, देखें वीडियो

पंजाबः शराब के ठेके को लेकर इलाका निवासियों में भारी रोष, देखें वीडियो

लुधियानाः धर्मपुरा इलाके की 4 नंबर गली में बने शराब के ठेके के बाहर अज्ञात लोगों द्वारा शराब पीकर हंगामा करने का मामला सामने आया है। इलाका निवासियों का कहना हैकि वह गली में बाहरी लोगों के शराब पीने, वहीं पर बाथरूम करने और हंगामा करने का विरोध कर चुके है। इलाका निवासियों का आरोप है कि वह कई बार प्रशासन को भी शिकायत भी कर चुके है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। लोगों का कहना हैकि कई बार झगड़ा हो चुका है। लोगों ने पुलिस पर कार्रवाई ना करने के आरोप लगाए है और कहा कि प्रशासन पैसा लेकर छोड़ देते है।

इलाका निवासियों ने कहा कि इसका कई बार विरोध होने पर लड़ाई-झगड़ा भी हो चुका है। लोगों ने कहा कि हालात यह हो गए है कि इलाका निवासियों का गली से निकलना मुश्किल हो चुका है। लोगों की मांग है कि ठेका बंद होना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाए है कि कई बार पुलिस को शिकायतें दे चुके है, लेकिन रिपोर्ट दर्ज होने के बाद कोई कार्रवाई नहीं होती। वहीं इस मामले को लेकर ठेके के मालिक से बात की गई तो उन्होंने गली वालों के द्वारा किए जाने वाले विरोध को नकार दिया। उनका कहना है कि उनका कोई विरोध नहीं कर रहा। बताया जा रहा है कि इसी ठेके पर एक्साइज डिपार्टमेंट द्वारा कार्रवाई भी की गई है। इस दौरान जब मीडिया ने उनसे दोबारा सवाल पूछने चाहे तो ठेका मालिक दूरी बनाता हुआ नजर आया।

वहीं इलाका निवासी हैप्पी ने कहा कि ठेके के पीछे ठेका मालिक ने गोदाम बनाया हुआ है। आरोप है कि ठेका मालिक के पास उसकी परमिशन नहीं है। जिसके तहत एक्साइज विभाग की टीम भी कार्रवाई करने पहुंची। हैप्पी ने कहाकि इलाका निवासी कई बार थाने में जाकर शिकायतें दे चुके है, लेकिन उसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही। वहीं अन्य व्यक्ति ने कहा कि मामला ठेका का नहीं बल्कि ठेके के बाहर सरेआम शराब की बोतलें फेंकी जाती है। उन्होंने कहा कि अब भी देखा जा सकता है कि ठेका मालिक ने सरेआम ठेके के बाहर डिब्बा रखा हुआ है, जिसमें शराब की खाली बोतलें पड़ी है। उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाए है, मिल भुगत के कारण ठेका चलाया जा रहा है। उनका आरोप है कि पहले भी ठेके को बंद करवाया जा चुका है। लेकिन अब दोबारा से ठेका चालू हो गया है।