पंजाबः इस इलाके में लोगों ने राजनीतिक पार्टी का किया बायकॉट, नहीं देंगे वोट, देखें वीडियो

पंजाबः इस इलाके में लोगों ने राजनीतिक पार्टी का किया बायकॉट, नहीं देंगे वोट, देखें वीडियो

अमृतसरः लोकसभा चुनावों को लेकर सियासत गरमा गई है। एक ओर पार्टी के नेता दूसरी पार्टियों में शामिल हो रहे है, दूसरी ओर लोगों द्वारा राजनीतिक पार्टियों का खुलकर विरोध किया जा रहा है। इसी बीच अमृतसर के रसूलपुर कलर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां इलाका निवासियों ने हर राजनीतिक पार्टी का पूरी तरह से बहिष्कार कर दिया और उन्होंने इसके पोस्टर बनाकर सड़कों के बाहर चिपका दिए है। इलाके के निवासियों का कहना है कि पिछले कई सालों से उनके इलाके में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है, न ही उनके घरों में पीने के लिए पानी आता है।

उनका कहना है कि इलाके में सड़कों की हालत भी काफी खस्ता है। इसीलिए उन्होंने हर राजनीतिक दल के पास अपनी मांग रखते हुए कहा है कि हर बार प्रत्याशी क्षेत्र में वोट मांगने आते हैं तो वे उन्हें हर बार यही सपना दिखाते हैं कि जीतने के बाद उनके इलाके का विकास करवाया जाएंगा। लेकिन किसी भी पार्टी की ओर से किसी भी तरह का विकास नहीं किया गया है। जिसके बाद अब इलाका निवासियों ने दुखी होकर हर राजनीतिक पार्टी के उम्मीदवार का बहिष्कार कर दिया है और वोट ना देने का ऐलान किया है।