जालंधर रोड पर HDFC BANK के ATM से व्यक्ति से ठगों ने मारी 50 हजार रुपए ठगी, देखें वीडियो

जालंधर रोड पर HDFC BANK के ATM से व्यक्ति से ठगों ने मारी 50 हजार रुपए ठगी, देखें वीडियो

कपूरथलाः जिले में रिटायर्ड अधिकारी से ATM कार्ड बदलकर 50000 की ठगी करने का मामला सामने आया है। नौसरबाज की यह गतिविधि ATM परिसर में लगे CCTV में भी कैद हो गई है। वहीँ बैंक अधिकारिओ ने CCTV फुटेज के लिए हेड ऑफिस को ईमेल भेज दिया है। दूसरी तरफ सिटी थाना-2 SHO मनजीत सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम आसपास लगे CCTV कैमरे की जाँच कर रही है। उन्होंने यह भी दावा किया कि जल्द ही आरोपी को काबू कर लिया जायगा। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित रिटायर्ड अधिकारी मलकीत सिंह वासी अर्बन एस्टेट ने पुलिस को बताया कि 4 मई की शाम लगभग 4:45 बजे वह अपने घर से जालंधर रोड पर गांव मंसूरवाल क्षेत्र जालंधर रोड पर स्थापित HDFC बैंक के ATM से रुपए निकलवाने गया था। ATM केबिन में जब वह दाखिल हुआ तो वहां पहले से मौजूद एक नौजवान मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था, कि उसने दोनों मशीन रिपेयर कर दी है, और इनमे कैश भी डाल दिया है। अब ATM से कैश निकालना शुरू हो जाएगा।  

मलकीत सिंह ने यह भी बताया कि उक्त नौजवान ने उससे कहा कि एक मशीन में आप स्लिप निकलवा लो तथा दूसरी मशीन से पैसे निकलवा लो। क्योंकि दोनों मशीने ही अब रिपेयर हो चुकी है। उक्त नौजवान के कहने पर उन्होंने एक मशीन में अपना कार्ड डालकर बैलेंस की स्लिप निकलवाई। तभी उक्त नौजवान ने मशीन पर हाथ मारते हुए बड़ी सफाई से उसका ATM कार्ड बदल दिया और वहां से तुरंत चला गया। पीड़ित ने यह भी बताया कि जब वह दूसरी मशीन में कार्ड डालकर पैसे निकलवाने लगा तो मशीन ने कार्ड इनवेलिड का मैसेज दे दिया। जब उसने मशीन से कार्ड निकाल कर देखा तो वह उसका कार्ड नहीं था। कार्ड पर किसी गुरबक्श सिंह का नाम लिखा था। तभी वह बैंक में अपना खाता सीज़ करवाने के लिए गया। लेकिन इससे पहले उसको बैंक खाते से 50 हजार रुपए निकलने का मैसेज आ गया।

सूत्रों की माने तो HDFC बैंक के उक्त ATM में पिछले 6 महीने के दौरान लगभग 20 ऐसी घटनाएं घट चुकी है। जिनमें से कुछ पीड़ितों ने तो पुलिस को शिकायत भी नहीं की है। वहीँ इन घटनाओ के बावजूद उक्त ATM में कोई सुरक्षा गार्ड भी तैनात नहीं है। दूसरी तरफ सिटी थाना-2 अर्बन एस्टेट के SHO मनजीत सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता मलकीत सिंह की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। और ATM केबिन में लगे CCTV कैमरे की फुटेज के लिए बैंक अधिकारिओ ने हेड ऑफिस को ईमेल भेजी है। इसके अलावा घटना स्थल के नजदीक लगे केमरो को खंगाला जा रहा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि जल्द ही आरोपी को काबू कर लिया जाएगा।