संसदीय सचिव राम कुमार कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने दी जिम्मेवारी

संसदीय सचिव राम कुमार कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने दी जिम्मेवारी

बिंदर चौधरी को बी.बी.एन. यूथ इंटक के अध्यक्ष पद की कमान

प्रदेश यूथ इंटक चेयरमैन जसविंद्र चौहान ने दी जिम्मेवारी

बद्दी/ सचिन बंसल : बी.बी.एन. क्षेत्र के कडुवाणा निवासी बिंदर चौधरी को बी.बी.एन. यूथ इंटक के अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई है। यह जिम्मेवारी उन्हें हिमाचल प्रदेश यूूथ् इंटक के चेयरमैन जसविंद्र चौहान ने बद्दी में एक सादे कार्यक्रम के दौरान मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी एवं कसौली के विधायक विनोद सुलतानपुरी के हाथों से न्युक्ति पत्र दिलवा कर दी। जानकारी देते हुए प्रदेश यूथ इंटक चेयरमैन जसविंद्र चौहान ने बताया कि बिंदर चौधरी काफी लंबे समय से इंटक में बिना किसी पद के मजूदरों की सेवा में लगे हुए थे व मुख्यसंसदीय सचिव राम कुमार चौधरी के कहने पर उन्हें यह जिम्मेवारी दी गई है। वहीं बिंदर चौधरी का कहना है कि वो स्वयं एक किसान परिवार से है व किसान , मजदूर की समस्याओं से अच्छी तरह से बाकिफ है। उन्होंने कहा कि हमेशा की तरह वो बी.बी.एन. क्षेत्र के कामगारो की समस्याओं को इंटक के बैनर तले निस्वार्थ भाव से उठाएंगे।