पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन कर फर्जी DSP क्राइम को किया गिरफ्तार, देखें वीडियो

पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन कर फर्जी DSP क्राइम को किया गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंचकूला: सेक्टर 10 में सीएम फ्लाइंग और सीआईडी की टीम के ज्वाइंट ऑपरेशन कर युवाओं को पुलिस में भर्ती करवाने के नाम पर लाखों रुपए ठग चुके हैं एक नकली डीएसपी क्राइम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से नकली आई कार्ड और लाल बत्ती भी बरामद की है।  आरोपी खुद को साइबर सेल का डीएसपी बताता था। 

आरोपी की पहचान रविंदर कुमार निवासी हरियाणा के सिरसा के तौर पर हुई है। आरोपी से कई युवाओं के पुलिस भर्ती के फॉर्म भी बरामद हुए है। जानकारी के अनुसार आरोपी ने जीरकपुर के धकोली से 60 हजार महीने किराए पर गाड़ी ले रखी थी। जिस पर लाल बत्ती लगी हुई थी और साथ में नकली गनमैन लेकर घूमता था। 

आरोपी की लोगो से दो सब इंस्पेक्टर 15 लाख, चार लेडीज कांस्टेबल दुर्गा शक्ति 11 लाख और चार होमगार्ड को 3-3 लाख लेकर डील हुई थी। जो आज युवाओ के जोइनिंग लेटर लेने आज पंचकूला के सेक्टर-10 में आया था। इस दौरान सीएम फ्लाइंग ने रेड की।  पुलिस को मौके से महिला कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर और होमगार्ड की वर्दिया, जूते और  पुलिस के नकली आईकार्ड भी बरामद किए है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है।