यहां बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जिसमें होंगे 400 टर्मिनल गेट और 5 रनवे

यहां बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जिसमें होंगे 400 टर्मिनल गेट और 5 रनवे

नई दिल्ली: अभी दुबई एयरपोर्ट को दुनिया के सबसे बिजी हवाई अड्डे के तौर पर जाना जाता है। इस एयरपोर्ट का इस्तेमाल हर साल करोड़ों लोग करते हैं। अब दुबई में जल्द ही दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनकर तैयार होने वाला है। इस एयरपोर्ट का नाम अल मकतूम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा। इस नए एयरपोर्ट को दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मकतूम ने बीते रविवार को मंजूरी दी है। इस दौरान उन्होंने बताया कि यह दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा।

इसमें 400 एयरक्राफ्ट गेट होंगे। इस एयरपोर्ट की क्षमता सालाना करीब 26 करोड़ यात्रियों की होगी। यह एयरपोर्ट नया ग्लोबल सेंटर बनेगा। दुबई के शासक ने आगे कहा कि यह एयरपोर्ट, वर्तमान दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आकार से 5 गुना बड़ा होगा। वहीं आने वाले सालों में दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सभी ऑपरेशन को इसमें ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इस एयरपोर्ट को बनाने में अरबों रुपये खर्च होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के इस सबसे बड़े एयरपोर्ट को बनाने में करीब 35 अरब डॉलर यानी करीब 2.9 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे। ये रकम इतनी ज्यादा है कि इसमें करीब दो दर्जन बुर्ज खलीफा बनकर तैयार हो सकते हैं।

दरअसल बुर्ज खलीफा की लागत 12,500 करोड़ बताई जाती है। दुबई में पहली बार नई विमानन तकनीकें भी देखने को मिलेंगी। दुबई साउथ में हवाई अड्डे के चारों ओर एक पूरा शहर बसाया जाएगा। यह एयरपोर्ट कई मामलों में बेहद खास होगा। अल मकतूम इंटरनेशलन एयरपोर्ट अभी के दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आकार का 5 गुना होगा। इस एयरपोर्ट पर 5 रनवे होंगे। इसमें 400 एयरक्राफ्ट गेट होंगे। एयरपोर्ट रसद और एविएशन सेक्टर्स में दुनिया की अग्रणी कंपनियों की मेजबानी करेगा। यह 26 करोड़ यात्रियों की क्षमता वाला दुनिया का पहला एयरपोर्ट होगा। इस परियोजना से दस लाख लोगों के हाउसिंग प्रोजेक्ट का काम पूरा होगा। यह विश्व स्तर पर विमानन केंद्र के रूप में दुबई की स्थिति को और मजबूत करेगा।