उड़ान भरते समय गृहमंत्री का हेलीकॉप्टर हुआ अनबैलेंस, बाल-बाल बचे अमित शाह! देखें वीडियो 

उड़ान भरते समय गृहमंत्री का हेलीकॉप्टर हुआ अनबैलेंस, बाल-बाल बचे अमित शाह! देखें वीडियो 

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में सोमवार (29 अप्रैल) को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का हेलीकॉप्टर बड़े हादसा का शिकार होने से बाल-बाल बच गया। अमित शाह का हेलीकॉप्टर उड़ान भरते समय अचानक अनबैलेंस हो गया। इस दौरान पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलीकॉप्टर को वापस मोड़ा और फिर टैक ऑफ किया।

जिससे बड़ा हादसा टल गया। जनसभा को संबोधित करके लौटने के दौरान हेलीकॉप्टर का बैलेंस गड़बड़ाया गया था। तेज हवा के कारण अमित शाह का हेलीकॉप्टर डगमगाया था। बेगूसराय में हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के दौरान तेज हवा की चपेट में आया। हालांकि कुछ देर बाद हेलीकॉप्टर ने उड़ान भर ली।

इससे पहले चुनावी जनसभा के दौरान अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, 'कश्मीर हमारा है। कांग्रेस अध्यक्ष (मल्लिकार्जुन) खड़गे कहते हैं कि कश्मीर से राजस्थान और बिहार का क्या लेना-देना।'

अमित शाह ने आगे कहा, 'कांग्रेस और लालू यादव ने 70 साल तक धारा 370 का ख्याल ऐसे रख रहे थे जैसे कि उनकी नाजायज औलाद हो। जब पीएम मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने ये धारा हटा दी। राहुल गांधी ने कहा कि अगर धारा 370 हटाई गई तो कश्मीर में खून की नदियां बहेंगी, लेकिन पांच साल में एक पत्थर भी नहीं फेंका गया।'