गरीब परिवारों की मदद करने से बडा कोई पुण्य नहीं-डा श्रीकांत

गरीब परिवारों की मदद करने से बडा कोई पुण्य नहीं-डा श्रीकांत

जरुरतमंद परिवार की कन्या की शादी करवाई सामाजिक संस्थाओं ने

हम सबको मिलकर ऐसे कार्य करने के लिए आगे आना चाहिए


बददी\सचिन बैंसल: बददी में कार्य करने वाले एक सफाई  कर्मी के परिवार से जुडी बेटी की शादी के लिए बददी की सामाजिक संस्थाएं आगे आई है। इनका परिवार नगर परिषद बददी के तहत सफाई का कार्य करता है और घर की आर्थिक हालत बहुत ज्यादा अच्छी नहीं है। सामाजिक कार्यकर्ता डा श्रीकांत शर्मा ने बताया कि जरुरतमंद परिवार की बेटी जिसके माता पिता नहीं हैं जिसकी शादी उसके रिश्तेदारों के माध्यम से हुई। बेटी के परिजनों ने आर्थिक मदद व सामान के लिए दुर्गा माता मंदिर ट्रस्ट व हरिओम योगा सोसाईटी को संपर्क किया।

श्रीकांत शर्मा ने बताया कि इस गरीब परिवार की बेटी की शादी में श्री दुर्गा माता सेवा ट्रस्ट ने मन्दिर के माध्यम से और लोगों के सहयोग से एक सिलाई मशीन,कूलर ,साड़ी ,सूट लैहगां तथा अन्य सामान सहित नकद राशि देकर आज श्री दुर्गा माता सेवा ट्रस्ट ने सहायता प्रदान की और धूमधाम से बेटी को विदाई दी। विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व अन्य लोग जिन्होने इस पुनीत कार्य में मदद की थी उन्होने न सिर्फ मदद की बल्कि उसकी बारात की अगवानी भी की।


इसमें श्री दुर्गा माता मन्दिर के संरक्षक डा. श्रीकांत शर्मा, दुर्गा सेवा ट्रस्ट के महासचिव मनु शर्मा, बसन्ती बाग से वरिष्ठ समाजसेवी श्री सूरजभान बंसल, स्वयंसेवक संघ के नगर सह कार्यवाह यशकर नाग ट्रस्ट के और ट्रस्टी अशोक कुमार भी शामिल रहे।