ट्राइसिटी में आयोजित ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में लीजेंड्स मार्शल आर्ट्स हिमाचल का दबदबा

ट्राइसिटी में आयोजित ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में लीजेंड्स मार्शल आर्ट्स हिमाचल का दबदबा
बददी/सचिन बैंसल: पंचकूला हॉलमार्क स्कूल में आयोजित "चौथी डिफेंस कप ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप" और  चंडीगढ़ के स्टेपिंग स्टोन स्कूल में आयोजित "8वीं स्टेपिंग स्टोन ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप" में लीजेंड्स मार्शल आर्ट बददी के ताइक्वांडो खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया और बेहतरीन प्रदर्शन कर अनेक मेडल और रनर अप ट्रॉफी अपने नाम की गई।

डिफेंस कप में मेडल विजेता खिलाड़ियों में गोल्ड मेडल जीतने वाले के खिलाड़ी प्रवर ठाकुर, अर्णव सैनी, कनिष्क राणा, सचिन शर्मा, एकता शर्मा सानवी डोगरा, चहक बाहेती, शैल्या भाटिया, तनीषा धुल हैं।
सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में राजा चौहान, प्रीति कुमारी और दीपक कुमार हैं।
ब्रोंज मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों में मैत्रिक ठाकुर, रिदिक भाटिया, अमन ठाकुर और हर्षित आनंद हैं। वही 8 वें स्टेपिंग स्टोन ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ियों में प्रियल, जोयल, जीनल, इशिका, तेजस्विनी सिंह, तेजस्व वीर सिंह, आश्विक दिक्षित, अथर्व चौहान और विहान जरियाल हैं।
सिल्वर मेडल विजेता खिलाड़ियों में रिचेल, आरोही, काव्या शर्मा, मनन बालियान, युवान महाजन और रूबल रावत हैं। ब्रॉन्ज मेडल विजेता खिलाड़ियों में ईशानवी, मीमांसा, हर्षिका शर्मा, आयुष कुमार, हितार्थ शर्मा और आरव ठाकुर हैं। लेजेंड्स मार्शल आर्ट्स के डायरेक्टर समीर कुमार, प्रेसिडेंट ममता कुंवर, दिव्या और समस्त इंस्ट्रक्टर्स टीम और अभिभावकों ने सभी प्रतिभागी खिलाडियों को शुभकामनाए दी और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया।