पंजाबः कांग्रेस नेता सुखपाल खैरा की रैली में हुआ विवाद, चले पत्थर-कुर्सियां, जाने बचाकर भागे मंहत, देखें वीडियो

पंजाबः कांग्रेस नेता सुखपाल खैरा की रैली में हुआ विवाद, चले पत्थर-कुर्सियां, जाने बचाकर भागे मंहत, देखें वीडियो

संगरूरः लोकसभा चुनावों में सियासी माहौल ज्यादा गर्म हो चुका है। वहीं कांग्रेस नेता सुखपाल खैरा के कार्यक्रम में महंत द्वारा हाथापाई का मामला सामने आया है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वहीं महंत द्वारा कांग्रेस नेता से माइक भी छीना गया। इस मामले को लेकर महंत मीडिया के सामने आया और उसने इस हुए हंगामे को लेकर खुलासा किया। दरअसल, पटियाला के रहने वाले मंहत सिमरन ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में सरपंच मिट्ठू के साथ उसके चल रहे विवाद को लेकर वह साथियों सहित पहुंचे थे। महंत ने बताया कि रैली में उनका सुखपाल खैरा के साथ कोई विवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि वह कुछ दिन पहले सुखपाल खैरा से बात करने की कोशिश की गई थी, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया था।

जिसके बाद वह उनके दफ्तर में कर्मियों से बात करने गए थे और उनका कहना है कि मिट्ठू को वह अपने से दूर करें, क्योंकि उन्होंने कहा कि मिट्ठू ने उनसे 50 लाख रुपए की ठगी मारी है। इस मामले में मिट्ठू पर पर्चा भी दर्ज है। महंत ने कहा कि इस व्यक्ति ने उनकी लाइफ को खराब कर दिया है। महंत ने कहा कि वह सुखपाल खैरा को इस बारे में अवगत कराना चाहते थे कि वह इस व्यक्ति को प्रमोट कर रहे है। इस दौरान वहां पर महंत द्वारा माइक छीनने को लेकर हंगामा शुरू हो गया। जिसके बाद लोगों महंत को मारने के दौड़े। वहीं महंत अपनी जान बचाते हुए गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। इस दौरान लोगों ने मंहत की गाड़ी पर पत्थरों से हमला कर दिया। हालांकि इस मामले को लेकर महंत का बयान सामने आया है, जिसमें महंत सिमरन ने कहा कि वह मिट्ठू के खिलाफ सबूत लेकर सुखपाल खैरा के पास पहुंचे थे। महंत का आरोप है कि मिट्ठू उसके ठगे हुए पैसों के साथ नजारे ले रहा है।

महंत का कहना है कि वह सभी सबूतों के साथ प्रोग्राम में सुखपाल खैरा के सामने अपनी शिकायत लेकर गई थी। महंत ने कहा कि उसके पास मिट्ठू के खिलाफ शादी की फोटो, गूगल पे के स्क्रीन शॉट सारे सबूत हैं। इसने मेरे साथ शादी की ओर पैसों की ठगी लगाकर मुझे सड़कों पर छोड़ दिया। इस मामले को लेकर वह वहां पर अपनी बात माइक  के जरिए रखना चाहती थी, लेकिन कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने उन पर हमला कर दिया। जिसके बाद वह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले। महंत का आरोप है कि इस घटना को लेकर सुखपाल खैरा सारा तमाशा देखता रहा। महंत ने आरोप लगाए है कि सुखपाल खैरा इस हमले को लेकर रुकवा सकता था।  महंत ने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने थाना धुरी पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज करवा दी है।