पंजाबः नवजोत सिद्धू को लेकर सुखपाल खेहरा का आया बयान

पंजाबः नवजोत सिद्धू को लेकर सुखपाल खेहरा का आया बयान

संगरूरः जिले की लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार सुखपाल खेहरा आज अनाज मंडी में दौरा करने के लिए गए। जहां उन्होंने बरनाला में गेहूं के खरीद प्रबंधों का जायजा लिया। इस दौरान उन्‍होंने नवजोत सिद्धू के पार्टी छोड़कर जाने की अटकलों को खारिज किया। वहीं उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू खुद उनके लिए आकर चुनाव प्रचार करेंगे। बता दें नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस के प्रचार से दूरी बनाई हुई है। उनका कहना है कि वह अभी आईपीएल मैच 2024 की कमेंट्री में व्‍यस्‍त हैं। वहीं खेहरा ने अब इस बात की जानकारी खुद ही दी है कि सिद्धू उनके लिए प्रचार करेंगे। सुखपाल सिंह खेहरा ने कहा कि मंडियों में किसान व आढ़ति परेशान हो रहे हैं किसानों की गेंहू मंडियों में भगवान भरोसे पड़ी है,जबकि एक दो दिन वर्षा,आंधी जैसा मौसम होने के आसार हैं।

इस अवसर पर उनके साथ आढ़तिया एसोसिएशन बरनाला के प्रधान दर्शन सिंह संघेड़ा, कांग्रेस के हलका प्रभारी मनीश बांसल,जिला प्रधान कुलदीप सिंह काला ढ़िल्लों, बलदेव भुच्चर,सूरत सिंह बाजवा व अन्य एसोसिएशन के वरिष्ठ आढ़तिए सदस्य उपस्थित थे। खेहरा ने मंडी में आढ़तियों व किसानों की समस्याएं सुन कर मौके पर ही उच्च अधिकारियों को को मोबाइल पर समस्याओं का हल करने के लिए कहा। इस अवसर पर कैशियर विवेक सिंगला, सतीश चीमा, पवन अरोड़ा, प्यारा लाल रायसरिया, सुदर्शन गर्ग, गगन चीमा, अमरजीत कालेके, सुभाष कांसल, यशपाल, जतिंदर जेके, जीवन कालेके, नवीन सिंगला केएसबी, संजीव ठीकरीवाला, जिम्मी आदि मौजूद थे।