पंजाब : सब्जी मंडी में फड़ी वालों ने ठेकेदार और मंडी बोर्ड के सैक्रेटरी पर लगाए आरोप, देखें वीडियो

पंजाब : सब्जी मंडी में फड़ी वालों ने ठेकेदार और मंडी बोर्ड के सैक्रेटरी पर लगाए आरोप, देखें वीडियो

बटाला : सब्जी मंडी में फड़ियां लगाकर सब्जी बेचने वालों ने सब्जी मंडी के ठेकेदार और मंडी बोर्ड के सैक्रेटरी के खिलाफ पर्ची काटने को लेकर विरोध पर उतर आए है। कुछ समय पहले सब्जी मंडी की कैंटीन, पार्किंग और फड़ियों का ठेका जीत मसीह नाम के ठेकेदार को करीब 55 लाख रुपये में दिया गया है और इसके बाद ठेकेदार ने फड़ी वालों से उनकी तरफ से जगह के हिसाब से रोजाना रकम वसूली जा रही है।

जिसका फड़ी लगाने वालों ने विरोध किया। उनका पक्ष है कि सब्जी मंडी के किसान जो प्रतिदिन 150 से 200 रुपये कमाते हैं, अगर वे 100 रुपये की फड़ी की पर्ची कटवा लेंगे तो, वे अपने परिवार का पालन-पोषण कैसे करेंगे। फड़ी वालों ने कहा कि सब्जी मंडी में कभी भी फड़ी वालों से पैसे नहीं लिए गए है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि फड़ी वालों से जबरदस्ती वसूली की जा रही है।

लेकिन वे बदमाशी बर्दाश्त नहीं करेंगे। उनका आरोप है कि जब वे इस बारे में मंडी बोर्ड के सचिव विजय कुमार से बात करने गए तो उन्होंने फड़ी यूनियन के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार किया और कथित तौर पर कहा कि पैसे देने होंगे, जो मर्जी कर लो। फड़ी यूनियन के समूह सदस्यों ने चेतावनी दी है कि अगर उनसे जबरदस्ती वसूली की गई तो वे संघर्ष करेंगे।