पंजाबः स्वास्थ्य और आंगनवाड़ी विभाग पर जमकर बरसे पूर्व सीएम चन्नी, देखें वीडियो

पंजाबः स्वास्थ्य और आंगनवाड़ी विभाग पर जमकर बरसे पूर्व सीएम चन्नी, देखें वीडियो

संगरूरः पंजाब के जिला संगरूर के गांव गोविंदपुरा जवाहर वाला में पूर्व सीएम और कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री पर निशाना साधा। चन्नी ने कहा कि पंजाब सरकार पूरी तरह फेलियर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि संगरूर के गांव में आंगनवाड़ी विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। आंगनवाड़ी विभाग से छोटे बच्चो को मिलने वाली आयरन और फोलिक एसिड सिरप की दवा को दिया गया, जो पिछले 6 महीने से एक्सपायर हो चुकी थी। इस बड़ी लापरवाही को आड़े हाथों लेते हुए पंजाब के पूरे मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर आंगनवाड़ी कर्मचारियों को सही दवा मिलेगी तो वह वही सही दवाई आगे देंगे।

पंजाब सरकार तो आउटडेटेड दवा देती है या उनके पास दवा आती ही नहीं है। चन्नी ने कहाकि सभी डिस्पेंसरी खाली पड़ी है और उनके पास डॉक्टर भी उपलब्ध नहीं है और यह सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है।चन्नी ने आगे कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर अपनी जगह सही है। आंगनबाड़ी वर्कर आगे वही देंगे जो उनको मिलता है। यह सरकार की गलती है यह स्वास्थ्य मंत्री की गलती है यह मुख्यमंत्री की गलती है। वहीं चन्नी ने शंभू बॉर्डर पर एक और किसान की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि चाहे केंद्र सरकार चाहे पंजाब सरकार हैं ये दोनों मिले हुए है। यह दोनों सरकार किसानों के खिलाफ चलती आ रही हैं। चन्नी ने कहा कि इनको पता है किसान पंजाब की रीढ़ की हड्डी है और  किसानों के ईद-गिर्द या किसानी के ईद-गिर्द हमारी अर्थव्यवस्था घूमती है और यह किसानी को मारकर हमारे पंजाब को डुबाना चाहते है। इनकी मंशा लोग कभी भी पूरी नहीं होने देंगे।