पंजाबः स्पेशल नाकेबंदी लगाकर पुलिस ने गाड़ियों चालकों के खिलाफ की कार्रवाई, देखें वीडियो

पंजाबः स्पेशल नाकेबंदी लगाकर पुलिस ने गाड़ियों चालकों के खिलाफ की कार्रवाई, देखें वीडियो

बठिंडाः पुलिस स्पेशल नाकेंबदी करके गाड़ियों पर लगी फैंसी लाईटों को लेकर सख्ती के चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। दरअसल, डीएसपी की अगुवाई में पुलिस ने भाई घनैया चौक थर्मल प्लांट के पास स्पेशल नाकेबंद की हुई थी। इस दौरान कारों और ट्रकों पर लगाई गई अतिरिक्त फैंसी लाइटों को डीएसपी के नेतृत्व में हटा दिया गया। वहीं वाहन चालकों को लाईटों को लेकर सख्त चेतावनी दी गई । इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इन फैंसी लाइटों को वाहन पर न लगाएं। उन्होंने कहा कि फैंसी लाईटे देर रात को आंखों में पड़ती है, जिसके कारण सड़क हादसे हो रहे है। इस दौरान उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में फैंसी लाईट लगी गाड़ियों इंपाउंड किया जाएगा और उनके चालान भी काटे जाएंगे।