पंजाब: सवारियों से भरी मिनी बस बेकाबू होकर पलटी, कईयों की हालत गंभीर

पंजाब: सवारियों से भरी मिनी बस बेकाबू होकर पलटी, कईयों की हालत गंभीर

बठिंडा: जिले से बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी अनुसार आज शाम 7 बजे के करीब गोनियाना से चलकर गांव दान सिंह वाला जा रही निजी कंपनी की मिनी बस गांव बलाहड़ महिमा के पास अचानक बेकाबू होने के बाद पलट गई। हादसे में बस में सवार 30 के करीब सवारियां जख्मी हो गईं। जिनको डायल 108 एम्बुलेंस और नौजवान सोसाइटी की ओर से पहले गोनियाना और बाद में बठिंडा के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया।

घायलों में कई सवारियों के गंभीर चोटें आई हैं जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। नौजवान सोसायटी के प्रधान सोनू माहेश्वरी ने बताया कि शाम 7 बजे के करीब एक मिनी बस जो गोनियाना मंडी से चलकर दान सिंह वाला आ रही थी लेकिन गांव बलाहड़ महिमा के पास अचानक बस बेकाबू हो गई जो खेतों में जाकर पलट गई।

हादसे में जख्मी हुए लोगों को उनकी संस्था व डायल 108 एंबुलेंस की ओर से बठिंडा के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। कई यात्रियों की हालत गंभीर हैं।