कांग्रेस को बड़ा झटका: बीजेपी में शामिल हो सकते हैं कांग्रेस और निर्दलीय पूर्व विधायक

कांग्रेस को बड़ा झटका: बीजेपी में शामिल हो सकते हैं कांग्रेस और निर्दलीय पूर्व विधायक

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में हाल के राज्यसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोटिंग करने वाले 3 निर्दलीय विधायकों ने शुक्रवार को विधानसभा सचिव को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उनमें से एक ने न्यूज एजेंसी को बताया कि वे बीजेपी में शामिल होंगे और उसके टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। वहीं सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के अयोग्य करार दिए गए 6 बागी विधायक भी बीजेपी में शामिल हो सकते है। बताया जा रहा है कि बीजेपी की तरफ से उन्हें भी टिकट दिए जाने का आश्वासन मिला है।

उधर, विधानसभा सचिव को इस्तीफा सौंपने वाले निर्दलीय विधायकों में आशीष शर्मा (हमीरपुर निर्वाचन क्षेत्र), होशियार सिंह (देहरा) और केएल ठाकुर (नालागढ़) शामिल हैं। इस्तीफा सौंपने से पहले तीनों विधायक शुक्रवार को शिमला पहुंचे और विपक्ष के नेता जय राम ठाकुर से मुलाकात भी की। विधायक होशियार सिंह ने कहा, "हमने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। हम बीजेपी में शामिल होंगे और उसके टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। " 

बता दें कि कांग्रेस के 6 विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने से प्रदेश की 6 विधानसभा सीटें खाली हुई हैं। इन पर अब लोकसभा चुनाव के साथ ही उपचुनाव होने हैं। हिमाचल प्रदेश की 4 लोकसभा सीटों पर सातवें चरण में 1 जून को मतदान होगा। इसी दिन राज्य की 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होगा। इन पर होने वाले उपचुनावों के नतीजे भी 4 जून को घोषित हो जाएंगे। जिन सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें धर्मशाला, सुजानपुर, लाहौल और स्पीति, बड़सर, गगरेट और कुटलेहड़ विधानसभा सीटें शामिल हैं।