पंचकूला: नाईट क्लबों के संचालको पर हुई कारवाई , 2 पर FIR दर्ज, देखे वीडियो 

पंचकूला: नाईट क्लबों के संचालको पर हुई कारवाई , 2 पर FIR दर्ज, देखे वीडियो 

पुलिस ने अंकुश वत्स को भेजा अंबाला जेल, विनय शर्मा का मिला रिमांड  


पंचकूला : अक्सर विवादों मे रहने वाले पंचकूला के नाईट क्लबों पर पुलिस की द्वारा सख्त कार्रवाई देखने को मिली है। पहली बार पुलिस ने नाईट क्लब के एक संचालक को रिमांड लिया है , तो वही दूसरे को जुडिशल कस्टडी मे जेल भेजा दिया है। यह कारवाई पंचकूला पुलिस और सीएम फ्लाइंग ने जॉइंट ऑपरेशन करके देर रात 3:00 बजे पंचकूला के सेक्टर 11 के कोको क्लब में रेड मारी।

क्लब मे ग्राहक अवैध रूप से हुक्के और शराब का सेवन कर रहे थे। जिसके बाद जॉइंट टीम ने पंचकूला के अन्य क्लुबों मे भी दबिश दी। वह पर भी अवैत रूप से ग्राहकों को हुक्का परोसा जा रहा था। पुलिस के हत्थे दो क्लबों के मालिक चढ़ गए। जिन पर तुरंत करवाई करते हुए मामल दर्ज कर लिया गया।           


सेक्टर 10 के चौकी इंचार्ज मनदीप सिंह ने बताया कि उन्हें देर रात सूचना मिली थी कि पंचकूला के नाइट क्लबो मे हुके और अवैध रूप से शराब चल रही है। पुलिस को मौके से 102 बियर की बोतल और 35 व्हिस्की वाइन की बोतले, 8 हुके मिले। जिसका वैध लाइसेंस क्लब के संचालक दिखा नहीं पाए। 

पुलिस ने  दोनों क्लब के मालिकों को आज पंचकूला कोर्ट में पेश किया। जिनमें अंकुश वत्स को अंबाला जेल जुडिशल भेज दिया गया। वही पुलिस को विनय शर्मा का एक दिन का रिमांड हासिल हुआ। 

बता दे कि एनकाऊंटर न्यूज़ द्वारा पंचकूला के नाईट क्लबों के संचालको की मनमानियों की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है। क्लब के संचालक देर रात तक बिना किसी परमिशन के क्लबों को खुला रखते है। पुलिस द्वारा कारवाई भी कि जाती है, लेकिन हर बार क्लब के मैनेजर या स्टाफ पर ही मामला दर्ज किया जाता था। पंचकूला पुलिस की इस पहल से लगता है कि अब क्लब संचालको की मनमर्जियो पर लगाम कसी जाएगी।