जालंधरः हमलावारों ने तेजधार हथियारों और ईंटों से हमलाकर तोड़ी गाड़ी, दहशत का माहौल, देखें Live

जालंधरः हमलावारों ने तेजधार हथियारों और ईंटों से हमलाकर तोड़ी गाड़ी, दहशत का माहौल, देखें Live

जालंधर, ENS: कालिया कालोनी फेज-2 से बड़ी खबर सामने आई है। जहां दिन दहाड़े हमलावारों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ी पर हमला कर दिया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि विजय जोशी नामक युवक ने साथियों के साथ मिलकर तेजधार हथियार और ईंटों से हमला कर दिया। महिला का कहना है कि जिस समय विजय साथियों के साथ उनकी गाड़ी पर हमला करने के लिए आया था उस समय वह घर में अकेली थी। पीड़िता का आरोप है कि हमलावार जाते समय उसे धमकी भी देकर गए है। जिसके बाद परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि मामला पुरानी रजिंश को लेकर है।

महिला ने कहा कि वह बीते दिन चंडीगढ़ हाईकोर्ट में काम के सिलसिले में गई हुई थी। इस दौरान दूसरे पक्ष की महिला मीडिया को बयान दे रही है कि बीते दिन उन्होंने उसके पति और उस पर हमला किया है। पीड़ित महिला ने आरोपों को बेबुनियाद बताया। वहीं बुजुर्ग व्यक्ति का कहना है कि दुकानदार के साथ हमलावार आए और उन्होंने तेजधार हथियार से कार के शीशे तोड़ दिए। जिसके बाद हमलावारों ने घर का दरवाजा तोड़ने की कोशिश, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। इस दौरान व्यक्ति का आरोप है कि दुकानदार के साथ आए साथियों ने मुंह ढके हुए थे। महिला का आरोप है कि हमलावार धमकियां दे रहे थे कि घर से बाहर निकल, तेरी टांगे तोड़ देनी है।

महिला का कहना है कि हमलावारों को शायद पता था कि शनिवार को मेरे पति घर पर नहीं होते है, जिसके चलते उन्होंने आज हमला किया है। महिला ने इस दौरान चंडीगढ़ कोर्ट में पेशी की पर्ची मीडिया को दिखाई। महिला का कहना है कि कुछ दिन पहले सीवरेज के पानी को लेकर जो विवाद हुआ था, उनका कहना है कि वह उनके द्वारा किया गया था। जिसको लेकर यह घटना हुई है। वहीं महिला का आरोप है कि अगर वह घर से बाहर निकलती तो उस पर हमलावार तेजधार हथियार से हमला कर सकते थे। वहीं हमलावारों द्वारा घर की छत पर फेंकी गई ईंटें बरामद हुई है। वहीं घर की छत पर लगे शीशे भी टूट चुके है।हालांकि इस मामले को लेकर दूसरे पक्ष का कोई बयान सामने नहीं आया है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस परिवारिक सदस्यों को थाने में शिकायत के लिए ले गई है।