जालंधरः परिवार के साथ नामाकंन भरने पहुंचा Neetu shatran wala, देखें वीडियो

जालंधरः परिवार के साथ नामाकंन भरने पहुंचा Neetu shatran wala, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: पंजाब में लोकसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दलों द्वारा तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। इसी बीच लोकसभा चुनावों को लेकर नीटू शटरां वाला आज अपनी पत्नी और बच्चों संग डी.सी. दफ्तर नामंकन पत्र भरने पहुंचे। इस दौरान नीटू ने हाथ में भगवान कृष्ण जी की मूर्ति लेकर कहा कि आज तो भगवान का आशीर्वाद भी मेरे साथ है। उन्होंने कहा कि अगर मैं चुनाव जीत गया तो यूट्यूब हैंग हो जाएगा। क्योंकि सभी लोग अगले दिन वीडियो बनाकर अपलोड करेंगे। नीटू ने कहा कि अगर मैं चुनाव जीतता हूं तो कुछ घंटों में सारा देश अमीर कर दूंगा, लेकिन कैसे करूंगा यह नहीं बताऊंगा। नीटू ने कहाकि किन मुद्दों पर चुनाव लड़ रहा हूं यह भी नहीं बताऊंगा क्यों उनके मुद्दे चोरी हो जाएंगे।

बता दें कि पिछले दिनों नीटू शटरां वाला अमृतसर पहुंचा था, जहां उन्होंने खुद जालंधर व वाराणसी सीट से उनकी पत्नी अमृतसर से और भाभी चुम्मे वाली लुधियाना से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। इस दौरान नीटू ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा था कि वह वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ भी चुनाव लड़ने जा रहे हैं। मोदी के सामने खड़ा होना हिम्मत की बात है। इस दौरान नीटू ने कहा कि वह भगवान में विश्वास रखने वाला है और उसके मन में कोई शैतान नहीं है।

नीटू शटरां वाला ने आगे बताया कि अमृतसर, जालंधर, वाराणसी व लुधियाना से उनकी सीटें पक्की हैं। अमृतसर में दूसरी बार पहुंचे नीटू ने बिना नाम लिए हुए कहा यहां का एक बड़ा नेता बहुत गाली निकालता है और एमपी का चुनाव लड़ना चाहता है। इसका वह खुलकर विरोध करेंगे। वहीं नीटू ने कहा कि हंसराज हंस के खिलाफ पप्पू चाय वाला को खड़ा कर रहे हैं और वह उसे हराकर दिखाएंगे। आगे कहा कि वह मुद्दे नहीं बताएंगे, जिस पर चुनाव लड़ना है। बड़े नेता पैसे लेते हैं और दलबदल लेतें हैं। मैंने चुनाव चिन्हों की घोषणा नहीं की है। पिछली बार 4599 वोट आए थें, मैनें तो किसी को शराब बांटी और न ही नशा बांटा था।