घर में यह पौधे लगाने पर चुंबक की तरह खींचा चला आता हैं पैसा!

घर में यह पौधे लगाने पर चुंबक की तरह खींचा चला आता हैं पैसा!

Lucky Plants: घर में लगे पौधों का आर्थिक स्थिति, करियर, सेहत आदि पर बड़ा असर होता है। वास्‍तु शास्‍त्र में ऐसे लकी पौधों के बारे में बताया है जो घर में हों तो व्‍यक्ति जल्‍द ही धनवान बन सकता है।  

पौधे की देखभाल आर्किड | घर के पौधे फूल

वैसे तो लोग ऑर्किड के फूलों की सुंदरता के दीवाने रहते हैं। लेकिन कम ही लोग ये बात जानते हैं कि ऑर्किड धन-समृद्धि, लग्‍जरी और पॉजीटिव एनर्जी को आकर्षित करता है।  

Snake Plant : घर के लिए कमाल का 'एयर प्यूरीफायर' है Snake Plant, जानिए स्नेक  प्लांट के प्रकार और फायदे

अगर बात करें स्नेक प्लांट की तो यह ना केवल घर की हवा को शुद्ध रखता है, बल्कि यह पैसे को आकर्षित करने और गुड लक लाने वाला प्‍लांट भी है। इसे घर में लगाने से सौभाग्‍य और धन-समृद्धि बढ़ती है।

घर के इस कोने में रखें बांस का पौधा, बदल जाएगी सोती किस्मत - vastu tips for bamboo  plant corner of home can change luck pur – News18 हिंदी

ऐसे ही बैम्‍बू या बांस के पौधे को वास्‍तु शास्‍त्र के साथ-साथ फेंगशुई में भी बेहद शुभ माना गया है। घर में लगा बैम्‍बू प्‍लांट करियर में तरक्‍की की राह खोलता है, इसके साथ-साथ धन में भी वृद्धि करता है।

अच्छी वाइब्स के लिए 10 विभिन्न प्रकार के मनी प्लांट - प्लांटलेन

आप मनी प्‍लांट के तो नाम से ही जाहिर है कि यह धन को आकर्षित करने वाला पौधा है। मनी प्‍लांट की बेल ऊपर की ओर जितनी बढ़ती है घर में धन-दौलत, समृद्धि बढ़ती है।

जेड प्लांट घर में वास्तु के अनुसार लगाएं, नहीं होगी धन की कमी | where to  keep jade plant as per vastu | HerZindagi

जेड प्‍लांट को मनी चुंबक कहा जाता है क्‍योंकि इस पौधे में पैसे को आकर्षित करने की कमाल की क्षमता होती है। जेड प्‍लांट को मनी प्‍लांट की तरह घर के अंदर लगाना चाहिए।

Vastu Tips: घर में इस दिशा में लगाएं तुलसी का पौधा, नहीं होगी धन दौलत की  कमी, शारीरिक कष्ट भी होंगे दूर - Vastu Tips Which Day To Plant Tusli At  Home -

तुलसी को धन की देवी मां लक्ष्‍मी का रूप माना गया है। घर में लगी तुलसी की रोजाना पूजा करने से हमेशा सकारात्‍मकता, सुख और समृद्धि बढ़ती जाती है। घर के लोग खूब सफलता पाते हैं।

Note: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। हम इसकी पुष्टि नहीं करतें है।