पंजाबः पुलिस कर्मी की हत्या को लेकर सीएम मान ने किया ऐलान

पंजाबः पुलिस कर्मी की हत्या को लेकर सीएम मान ने किया ऐलान

बरनालाः शहर में रविवार देर रात एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी गई। यह घटना शहर के 25 एकड़ इलाके की है, जहां रेस्टोरेंट में कबड्डी खिलाड़ियों और रेस्टोरेंट कर्मियों के बीच मारपीट हुई। इसके बाद जब सिटी वन की पुलिस मौके पर पहुंची तो कथित तौर पर रेस्तरां में झगड़ा करने वाले कबड्डी खिलाड़ियों को कार में बैठने के लिए कहा गया। इस दौरान उनकी पुलिसकर्मियों से बहस भी हुई। जहां आरोपियों ने हवलदार दर्शन सिंह पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसे सिविल अस्पताल बरनाला में दाखिल करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

उधर, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मृतक कर्मचारी के परिवार को एक करोड़ की मदद की घोषणा की है। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट भी किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि "कल शाम बरनाला में एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी... जिसमें पंजाब पुलिस के हेड कांस्टेबल दर्शन सिंह की मौत हो गई... प्रशासन और पुलिस पूरी तत्परता से काम कर रही है... दोषियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और कड़ी सजा दी जाएगी... दर्शन सिंह के परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना... सरकार परिवार को 1 करोड़ रुपये देगी और एचडीएफसी बैंक से भी 1 करोड़ रुपये अलग से दिए जाएंगे... बहादुर पुलिस कर्मियों के जज्बे को दिल से सलाम...।''