फगवाड़ाः हेरोइन, 3 किलो अफीम और लाखों की ड्रगमनी सहित तस्कर गिरफ्तार

फगवाड़ाः हेरोइन, 3 किलो अफीम और लाखों की ड्रगमनी सहित तस्कर गिरफ्तार

फगवाड़ाः कपूरथला पुलिस की और से जिले में नशा तस्करों के खिलाफ चलाई मुहिम के तहत फगवाड़ा में सीआईए स्टाफ की टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक नशा तस्कर को काबू किया है। जिसके पास से 3 किलो अफीम, 200 ग्राम हेरोइन, एक देसी पिस्टल .32 बोर तथा 5.07 लाख ड्रग मनी बरामद की गई है। 

जानकारी देते हुए सीआईए स्टाफ कपूरथला के इंचार्ज इंस्पेक्टर जरनैल सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना सतनामपुरा में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन का पुलिस रिमांड मिला है। जिस दौरान आरोपी से पूछताछ कि जाएगी है।   

सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर जरनैल सिंह से मिली जानकारी के अनुसार सब इंस्पेक्टर लाभ सिंह ने पुलिस पार्टी सहित लाविया सराफा बाजार में नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि रामपाल निवासी मोहल्ला लाविया सराफा बाजार बड़े स्तर पर नशा तस्करी का काम करता है, और कुछ देर बाद वह अपनी पोलो कार में नशा सप्लाई करने जा रहा है।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की गई नाकाबंदी के दौरान एक पोलो कार (पीबी-08-DD-9063) को काबू किया और पूछताछ की। जिसकी पहचान रामपाल के रूप में हुई है। आरोपी से अधिकारियों की उपस्थिति में तलाशी ली गई तो उसके पास से 3 किलो अफीम, 200 ग्राम हेरोइन, एक देशी पिस्तौल .32 बोर, 6 जींदा रौंद सहित 5.07 लाख की ड्रग मनी बरामद हुई। जिसके आधार पर आरोपी रामपाल के खिलाफ थाना सतनामपुरा में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के 3 केस दर्ज हैं।