पंजाबः डॉक्टर परिवार पर हमला करके लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंजाबः डॉक्टर परिवार पर हमला करके लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

मोगाः पुलिस को डॉक्टर के परिवार को खिलौना पिस्तौल दिखाकर उन पर हमला करने और घर से नगदी व गहने लूटने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, 23 अप्रैल को मोगा के कस्बा अजीतवाल के एक डॉक्टर के घर से लुटेरों ने हमला कर दिया था। लुटेरे खिलौना पिस्तौल दिखाकर घर से गहने व नगदी ले गए थे। इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों में से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि चौथे आरोपी की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि लुटेरे ने खिलौना पिस्तौल से वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 35 ग्राम गोल्ड बरामद किया है। जिसमें चैन और टोपस शामिल है। वहीं लुटेरों से 2 आर्टिफिशल चुड़ियां और खिलौना पिस्तौल बरामद की है। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी विवेक शील ने बताया कि गैंग के चौथे आरोपी की तलाश की जारी है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए आरोपी मोगा के रहने वाले है। जिनमें से 2 आरोपियों पर पहले भी मामले दर्ज है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश करके इनका रिमांड हासिल किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान और बड़े खुलासे होने की संभावना है।