पंजाबः रवनीत बिट्टू के विरोध को लेकर तैयारी में जुटे किसान, इलाका पुलिस छावनी में तब्दील

पंजाबः रवनीत बिट्टू के विरोध को लेकर तैयारी में जुटे किसान, इलाका पुलिस छावनी में तब्दील

लुधियानाः जगराओं में लोकसभा चुनाव को लेकर किसानों का भाजपा उम्मीदवारों को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। इसी के चलते भाजपा में शामिल हुए लोकसभा उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू का वीरवार को जगराओं के 5 गांवों के दौरे पर किसानों ने उनके विरोध की तैयारी कर ली है। हालांकि इस विरोध को लेकर अब पुलिस ने भी गांव डल्ला को पुलिस छावनी में बदल दिया ताकि किसान भाजपा उम्मीदवार का विरोध ना कर सके।

दरअसल, जैसे ही किसानों को पता चला कि भाजपा का उम्मीदवार गांव मल्ला डल्ला कांउके कलां लक्खा हठूर में प्रचार करने के लिये आ रहे हैं उसी समय किसानों ने अपने झंडे बुलंद करते हुए गांव डल्ला में नाकाबंदी कर खड़े हो गए। ताकि जैसे ही भाजपा उम्मीदवार गांव में दाखिल होगा उसका विरोध कर सकें। किसानों ने ठाना है कि हर हाल में भाजपा नेताओं को गांव में एंट्री नहीं देनी है। किसानों का कहना है कि जिस प्रकार भाजपा सरकार ने किसानों को दिल्ली जाने से रोका ठीक उसी प्रकार किसान उनके उम्मीदवारों को गांव में दाखिल नहीं होने देंगे।