पंजाबः हाईवे पर पलटा कंटेनर, लोगों ने भागकर बचाई जान, देखें वीडियो

पंजाबः हाईवे पर पलटा कंटेनर, लोगों ने भागकर बचाई जान, देखें वीडियो

लुधियानाः जिले के खन्ना में नेशनल हाईवे पर अचानक कंटेनर ट्राला पलट गया। कंटेनर लोगों के ऊपर गिरने वाला था कि लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं जिस जगह पर कंटेनर पलटा, वहां से 20 से ज्यादा सवारियां एक मिनट पहले ही बस में चढ़ी थीं। कंटेनर की रफ्तार इतनी तेज थी कि ड्राइवर का इस पर कंट्रोल नहीं रहा। बस अड्डे के बीच ही टैक्सी स्टैंड भी है। वहां पर आम तौर पर टैक्सी चालक बैठे होते हैं।

टैक्सी चालक जिंदर सिंह ने बताया कि बारिश हो रही थी। बस अड्डे में 20 से 25 लोग बस का इंतजार कर रहे थे। टैक्सी स्टैंड वाले बैठे थे। इसी बीच पहले बस आई और इसमें 20 से 25 सवारियां चढ़ी ही थीं कि तेज रफ्तार कंटेनर पलट गया। लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। अगर यहां लोग खड़े होते तो इन सभी के ऊपर कंटेनर पलट जाना था। कंटेनर की रफ्तार बहुत तेज थी, जिस कारण चालक उसे कंट्रोल नहीं कर पाया।

हादसे में एक व्यक्ति के कंटेनर के नीचे आने का शोर भी मचा। आनन फानन में पुलिस ने JCB बुलाई। कंटेनर को सीधा कराया गया, लेकिन इसके नीचे से कुछ नहीं मिला। लोगों का शक दूर हुआ और पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। कोट पुलिस चौकी प्रभारी सुखविंदरपाल सिंह ने कहा कि हादसे में जानी नुकसान से बचाव रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लिए जा रहे हैं, जिनके आधार पर कार्रवाई होगी।