पंजाबः व्यापारी से फिरौती लेने आए गैंगस्टरों और पुलिस के बीच चली गोलियां, एक घायल

पंजाबः व्यापारी से फिरौती लेने आए गैंगस्टरों और पुलिस के बीच चली गोलियां, एक घायल

जगराओंः पंजाब में गैंगस्टर के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है। वहीं आज जगराओं के गांव कोके में पंजाब पुलिस और गैंगस्टरों में गोलियां चलने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर एक व्यापारी से फिरौती लेने आए थे। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गैंगस्टरों को काबू करने की कोशिश की।

इस दौरान गैंगस्टरों ने पुलिस ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में एक गैंगस्टर घायल हो गया, जबकि एक गैंगस्टर भागने में कामयाब रहा। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए शहर में जगह-जगह नाकेबंदी कर दी गई है।

बताया जा रहा है कि गैंगस्टर आतंकी अर्श डल्ला के साथी है। उन्होंने व्यापारी से 30 लाख की फिरौती मांगी थी। दोनों में 1.50 लाख में डील फाइनल हुई थी। घायल गैंगस्टर की पहचान फिरोजपुर के गांव फेरुके का रहने वाला जगतार सिंह है। उसका इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है। अभी इस मामले को लेकर किसी अधिकारी का कोई बयान सामने नहीं आया है। फिरौती की धमकी से डरा हुआ व्यापारी कई दिनों से अपनी दुकान पर भी नहीं जा रहा था।