पंजाब: शैलर मालिक से तंग ट्रक ड्राइवर और आढ़तियों ने लगाया धरना, देखे वीडियो

पंजाब: शैलर मालिक से तंग ट्रक ड्राइवर और आढ़तियों ने लगाया धरना, देखे वीडियो

गुरदासपुर: कलानौर स्थित शैलर के बाहर ट्रकों से गेहूं न उतारने के विरोध में आढ़तियों व ट्रक चालकों द्वारा धरना  लगाया गया। आढ़तियों और ट्रक चालकों का आरोप है कि शैलर मालिक उन्हें बेवजह परेशान कर रहा है। वह अपने चहेतों की गाड़ियां अनलोड करा रहे हैं, जबकि उनकी गाड़ियां तीन दिन से खाली नहीं हो रही हैं।

जिस कारण  उन्हें नुकसान हो रहा है।  ट्रक चालकों का आरोप है कि जब वे शैलर मालिक से बात करने गए तो उनके साथ गाली-गलौज की गई। धरने के दौरान जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी रवनीत कौर ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाया कर धरना समाप्त कराया। 

प्रदर्शन में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन चारुनी के प्रांत युवा अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह ने कहा कि कलानौर रोड स्थित इस शेलर में पिछले तीन दिनों से ट्रकों से गेहूं नहीं उतारा जा रहा है। आढ़ती तीन दिन से फसल लेकर खड़े हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। खराब मौसम फसल खराब कर सकता है लेकिन किसी को परवाह नहीं है। ट्रक मालिकों का समय बेवजह बर्बाद हो रहा है.

इस मामले में शैलर मालिक से फोन पर बात की गई, लेकिन उन्होंने अपना पक्ष नहीं  दिया। खाद्य आपूर्ति अधिकारी रवनीत कौर ने कहा कि शैलर मालिक ने कांटा बंद कर दिया था, जिसे चालू कर दिया गया है। बारी के अनुसार ट्रको से गेहूं  को उतारने का काम भी शुरू हो गया है। दोनों पक्षों के बीच सहमति बनने के बाद धरना समाप्त कर दिया गया है.