पंजाबः भाजपा उम्मीदवार परनीत कौर का हुआ विरोध, धक्का-मुक्की में किसान की मौ+त, देखें वीडियो

पंजाबः भाजपा उम्मीदवार परनीत कौर का हुआ विरोध, धक्का-मुक्की में किसान की मौ+त, देखें वीडियो

पटियालाः लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा उम्मीदवारों का लगातार किसानों द्वारा विरोध किया जा रहा है। वहीं राजपुरा में परनीत कौर का किसानों द्वारा भारी विरोध देखने को मिला है। जहां मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई। इस दौरान किसानों और पुलिस में धक्का-मुक्की भी हुई। धक्का-मुक्की दौरान एक किसान नेता की हालत बिगड़ गई। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां ईलाज दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं किसान व्यक्ति की मौत को लेकर किसानों में भारी रोष पाया जा रहा है। जबकि घटना के दौरान 2 किसानों के घायल होने की सूचना मिली हैं।

किसानों के प्रदर्शन की वीडियो भी सामने आई है। दरअसल परनीत कौर सेहरा गांव में चुनावी जनसभा करने पहुंची थी। मगर उन्हें देखते ही कुछ किसानों ने विरोध करना शुरू कर दिया। वहीं किसानों के बीच हिंसक झड़प शुरु हो गई। ऐसे में धक्का मुक्की के दौरान सुरिंदरपाल सिंह नाम का एक किसान अचानक से जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। इस दौरान दो और किसान घायल हो गए हैं। खबरों की मानें तो पंजाब पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण कर लिया है। वहीं विरोध प्रदर्शन में जान गंवाने वाले किसान सुरिंदरपल के शव को राजपुरा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका पोस्टमार्टम होगा। हालांकि विरोध प्रदर्शन के पीछे का कारण अभी सामने नहीं आया है। मगर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर 1999 से 2009 तक पटियाला लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी की सांसद रही हैं। 2019 में परनीत ने फिर इसी सीट से जीत हासिल की। हालांकि इसी साल मार्च महीने में परनीता कौर कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गईं। बीजेपी ने परनीत कौर को पटियाला से अपना लोकसभा उम्मीदवार बनाया। वहीं कांग्रेस ने धर्मवीर गांधी और आम आदमी पार्टी ने बलबीर सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है। पंजाब में 1 जून को आखिरी चरण में सभी सीटों पर मतदान होंगे।