पंजाब : डेरा बाबा भीम नाथ जी के मुख्य सेवादार पर हुआ हमला, चली गोलियां, देखे वीडियो

पंजाब : डेरा बाबा भीम नाथ जी के मुख्य सेवादार पर हुआ हमला, चली गोलियां, देखे वीडियो

तरनतारन: जिले के गांव सरहाली कलां स्थित डेरा पीर बाबा भीम नाथ जी के मुख्य सेवादार पर गत देर रात्रि हथियारबंद हमलावरों द्वारा गोलिया चलने का मामला सामने आया है।  

इस संबंध में जानकरी देते हुए डेरे के प्रमुख बाबा रूप नाथ जी ने बताया कि कुछ हथियारबंद लोग डेरे की निगरानी कर रहे थे।  तभी 2 गाड़ियों में करीब 8 से 10 लोगों ने उन पर हमला करने की कोशिश की और सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। हमलावर डेरे की दीवारे फंड कर जबशिविर में प्रवेश करने लगे, तो शिविर में रखे गए कुत्ते भौंकने लगे। 

जिसके बाद हमलावरो ने कुत्तों को बिस्कुट खिला कर बेहोश कर दिया। कुत्तों की आवाज से शिविर के सभी प्रबंधक उठ गए। डेरे मे शोर मचता देख इलाका वासी इकट्ठे हो गए। जिसे देख हमलावर मौके से भाग गए। 

इस संबंध में सरपंच अमोलक सिंह ने कहा कि यह डेरा संधू समुदाय के 22 गांवों का सांझा और पुराना डेरा है। डेरा प्रबंधकों पर इस तरह का हमला निंदनीय है।  

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने डेरे में जाकर मौका देखा। जांच अधिकारी गुरिंदर सिंह ने बताया कि  प्रबंधकों पर हमला करने के इरादे से गोलियां चलाई गईं थी। पुलिस मामले को जाँच कर रही है।