पंजाबः सब्ज़ी मंडी में पार्किंग के नाम पर हो रही ठगी , देखें वीडियो 

पंजाबः सब्ज़ी मंडी में पार्किंग के नाम पर हो रही ठगी , देखें वीडियो 

लुधियानाः लुधियाना की सब्जी मंडी अक्सर विवादों का विषय बनी रहती है, फिर चाहें वह अवैध वसूली का मामला हो या दुकानें जबरदस्ती चल रही दुकानों का । ताज़ा मामला लुधियाना की सब्ज़ी मंडी में  पार्किंग के नाम पर होने वाली अवैध वसूली का है। इस सब्जी मंडी से पूरे पंजाब में सब्जियों की सप्लाई की जाती है, जिसके कारण इस सब्जी मंडी में ट्रैफिक सबसे ज्यादा देखने को मिलता है और इस ट्रैफिक से एक बड़ा मुनाफा सरकार को पार्किंग का ठेका देकर भी दिया जाता है, लेकिन सरकार दे द्वारा भी पार्किंग के लिए एक रकम तय की गई है, जिसमें लोग आसानी से पार्किंग देकर बाजार में आ सकते हैं, लेकिन पार्किंग ठेकेदार लोगों से पार्किंग के नाम पर ज्यादा पैसे वसूल रहे हैं।

उदाहरण के लिए, सब्जी बाजार में साइकिल और दोपहिया वाहनों के लिए कोई पार्किंग नहीं है, लेकिन पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा लोगों से जबरन वसूली की जा रही है ओर तीन पहिया वाहनों के लिए पार्किंग दर 15 रुपये प्रति सरकारी रेट हैं, लेकिन इनके द्वारा तिपहिया वाहनों 50 से 60 रुपये तक की वसूली की जा रही है। आसान  शब्दों में कहें तो दोगुने से भी ज्यादा पैसे वसूले जा रहे हैं।

इस बारे में जब माक्रिट के ठेकेदार से बात की गई तो उनका कहना था कि कुछ लोगों को माक्रिट ठेका मिलने में दिक्कत हो रही है, जिसके चलते वह उन पर गलत आरोप लगा रहे हैं।

इसकी शिकायत कई बार मंडी सचिव से की जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद सरकारी अधिकारी इस पर ध्यान तक नहीं देते दिखाई दे रहे हैं और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। सरकार के अधिकारी ये कहते नजर आ रहे हैं कि वो कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन ये कार्रवाई कब सामने आएगी और लोगों को इस गुंडा टैक्स से छूट कब मिलेगी ये तो वक्त ही बताएगा।