पंजाबः भारी मात्रा में चाईना डोर सहित 2 गिरफ्तार

पंजाबः भारी मात्रा में चाईना डोर सहित 2 गिरफ्तार

लुधियानाः शहर में पशु-पक्षियों और मानव जीवन के लिए खतरा साबित हो रहे चाइना डोर की बिक्री को रोकने के लिए लुधियाना पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर सख्ती से कार्रवाई करनी शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में लुधियाना के शिमलापुरी थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई के दौरान 2 लोगों को गिरफ्तार कर 139 चाइना डोर गुट्टू बरामद किया है। जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

चाइना डोर की आपूर्ति करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से चाइना डोर के 139 गट्टू बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आजाद नगर न्यू शिमला पुरी के निवासी दुकानदार पवन कुमार और डोर की सप्लाई देने वाले जनता नगर के रहने वाले महेश कुमार को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए एडीसीपी सुगेल कासिम मीर ने बताया कि पुलिस ने पवन कुमार को उसकी दुकान के अंदर से 79 गट्टू सहित काबू किया है, जबकि मुलजम मुकेश कुमार को पवन की दुकान के पास ही बोरी में भरे 60 गट्टू सहित काबू किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे आगे की पूछताछ शुरू कर दी है।