चिंतपूर्णी पुलिस ने 42400 के नकली नोट पकड़े , जालंधर के तीन काबू

चिंतपूर्णी पुलिस ने 42400 के नकली नोट पकड़े , जालंधर के तीन काबू
ऊना/ सुशील पंडित : जिला ऊना के भरवाईं के चार्ट मोड पर नकली नोट चला रहे पंजाब के तीन युवकों को चिंतपूर्णी पुलिस ने पकड़ा और 42400 के नकली नोट बरामद किए। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊना जिला के चिंतपूर्णी थाना के अधीन बुधवार शाम को गुप्त सूचना के आधार पर चिंतपूर्णी पुलिस ने एक गिफ्ट सेंटर में नकली नोट चला रहे पंजाब के तीन युवकों को रंगे हाथ पकड़ा । उनकी कार इंडिका संख्या (पीवी 29 एल 6830)की तलाशी लेने पर पुलिस ने 42400 के नकली नोट बरामद किए हैं जिसमें 500 और 200 के नोट थे। तीनों आरोपी जालंधर (पंजाब) के रहने वाले हैं।

इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने जाली नोट चलाने का मामला चिंतपूर्णी थाना में दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं आरोपितों को माननीय अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जा रहा है।